फिल्म मिलने के बाद महाकुंभ की मोनालिसा का लेटेस्ट वीडियो, बताया- सोशल मीडिया पर कैसे झूठ फैला रहे लोग

Monalisa latest video After Signing Film : महाकुंभ 2025 में कत्थई आंखों वाली मोनालिसा का फिल्म साइन करने के बाद पहला वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें वह सोशल मीडिया पर फैले झूठी बातों को बताते हुए दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa latest video फिल्म साइन करने के बाद महाकुंभ वायरल लड़की मोनालिसा का पहला वीडियो
नई दिल्ली:

महाकुंभ 2025 में कत्थई आंखों वाली मोनालिसा इन दिनों चर्चा में हैं, जिनकी पिछले दिनों महाकुंभ से कई वीडियो और रील्स वायरल हुईं. वहीं इसके चलते फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो गए. हालांकि अब वायरल होने के बाद उनकी किस्मत बदल चुकी है और वह जल्द फिल्मों में काम करती हुई नजर आई हैं. जैसा कि हमने आपको बताया था कि मोनालिसा फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर में नजर आएंगी, जिसके चलते उन्हें साइनिंग अमाउंट देकर साइन कर लिया है. इसी बीच मोनालिसा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सोशल मीडिया पर फैले झूट को बयां करते हुई नजर आ रही हैं. 

सामने आए वीडियो में मोनालिसा कहती हैं, नमस्कार मैं मोनालिसा. मैं महाकुंभ मेले में माला रुद्राक्ष बेचने के लिए गई थी. वहीं महादेव का आशीर्वाद और आप लोगों का आशीर्वाद रहा और मैं रातों रात फेमस हो गई. आप सभी को मेरे लिए दिल से थैंक्यू. आप सबकी वजह से मुझे एक फिल्म मिली है, जिसका नाम है द डायरी ऑफ मणिपुर. इसके डायरेक्टर हैं सनोज मिश्रा जी. वो मेरे घर आए थे और साइन करके गए. 

आगे वह कहती हैं, मेरी ख्वाहिश थी कि मैं हीरोईन बनूं और आज वो पूरी हो जाएगी. आप सभी लोगों का यूं ही आशीर्वाद बना रहना चाहिए. मुझे बहुत खुशी होगी. आप सब मुझे आशीर्वाद दें. अभी मैं एक्टिंग सीखने के लिए जा रही हूं. फिर फिल्मों में काम करूंगी. और किसी ने झूठ बोला है. सोशल मीडिया वालों ने झूठ बोला है कि मोनालिसा को लाखों रुपए मिले. किसी ने कार दी है. सारी झूठ बातें हैं. सनोज मिश्रा जी खुद मुंबई से आए हैं और उन्होंने मुझे फिल्मों में साइन करने के लिए बोला है. आप सब मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं आगे बढ़ सकूं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: Virat Kohli को मिला Player Of The Match Award