महाकुंभ वाली मोनालिसा का पटना एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत, वायरल गर्ल बोली - नमस्ते पटना

पटना एयरपोर्ट से मोनालिसा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में भारी भीड़ मोनालिसा का स्वागत करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा पहुंचीं पटना
Social Media
नई दिल्ली:

निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा पहली बार पटना पहुंचीं और नमस्ते पटना कहकर ग्रीट किया. मोनालिसा के स्वागत में काफी भीड़ मौजूद थी. मीडिया के लोगों ने भी वहां पहुंचकर मोनालिसा और सनोज मिश्रा से बातचीत की. अब आप सोच रहे होंगे कि मोनालिसा पटना क्यों गईं. दरअसल मोना को अपनी आने वाली फिल्म मणिपुर डायरी के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ नेपाल जाना है. नेपाल में महाशिवरात्रि का मधानी महोत्सव शुरू हो रहा है और उसी में शिरकत करने के लिए  मोनालिसा को इनवाइट किया गया है. इसके लिए पहले वो पटना पहुंचीं और उसके बाद सड़क के रास्ते नेपाल पहुंचीं. आपको बता दें कि नेपाल के मौलापुर में मधानी महोत्सव हो रहा है और मोनालिसा के साथ उनके डायरेक्टर भी इसी में हिस्सा लेने के लिए मोनालिसा के साथ जा रहे हैं. मौलापुर में महादेव का बहुत बड़ा मंदिर है और हर साल यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और पूजा अर्चना होती है.

मोनालिसा की बहन भी होने लगी वायरल

मोनालिसा को तो फैन्स महाकुंभ की शुरुआत से देख रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर उनकी बहन इशिका की तस्वीरें भी आने लगी हैं. लोग इशिका की तारीफ करते हुए उन्हें मोनालिसा से कम्पेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने तो ये तक कह डाला कि मोनालिसा की बहन उनसे ज्यादा खूबसूरत हैं. फिलहाल इशिका का इस पर कोई रिएक्शन नहीं है. वह अपनी बहन मोनालिसा को आगे बढ़ते देख खुश हैं. इस फिल्म के चलते ना केवल मोनालिसा को पढ़ने का मौका मिल रहा है बल्कि नई नई जगह जाने और एक्सप्लोर करने का मौका मिल रहा है. 

Featured Video Of The Day
बिहार चुनाव: Nitish-Tejashwi नहीं, ये 7 मुद्दे तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार? | Bihar Election 2025