दीपिका पादुकोण को टक्कर दे रहीं मोनालिसा! नया फोटोशूट देख लोग बोल रहे इंटरनेशनल हो गई महाकुंभ की वायरल गर्ल

मोना का ये लेटेस्ट शूट शायद किसी ब्रांड के लिए है. इसके बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की गई हैं लेकिन तस्वीरें बोल रही हैं कि मोना ने किसी अच्छे ब्रांड का हाथ थामा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोना के नए लुक ने किया हैरान
Social Media
नई दिल्ली:

आपने मोनालिसा को अलग अलग अंदाज में देखा होगा. इनमें उनके देसी लुक से लेकर मॉडर्डन अवतार तक शामिल हैं लेकिन आज हम आपको उनका जो नया ट्रांसफॉर्मेशन दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. मोनालिसा का जरा मेकअप और स्टाइलिंग क्या बदली वो तो टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को टक्कर देती नजर आ रही हैं. ब्लैक सूट और डायमंड नेकलेस में जब आप मोनालिसा को देखेंगे तो आपका रिएक्शन भी यही होगा. मोना अपने लेटेस्ट फोटोशूट में किसी इंटरनेशनल लेवल मॉडल को भी टक्कर दे सकती हैं. 

मोना का ये लेटेस्ट शूट शायद किसी ब्रांड के लिए है. इसके बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की गई हैं लेकिन तस्वीरें बोल रही हैं कि मोना ने किसी अच्छे ब्रांड का हाथ थामा है. उनका फोटोशूट बहुत ही कमाल लग रहा है. मोना के लुक की बात करें तो स्टनिंग मेकअप और डायमंड नेकलेस मोना के लुक की हाईलाइट है. इस लुक में मोनालिसा वाकई प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेज को टक्कर देती दिख रही हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो मोनालिसा को राधिका आप्टे की तरह बता दिया. ज्यादातर लोन मोना के नए अवतार की तारीफ करते नजर आए.

किस फिल्म से होगा डेब्यू ?

फिल्मी करियर की शुरुआत की बात करें तो मोनालिसा सनोज मिश्रा के डायरेक्शन में बन रही द डायरीज ऑफ मणिपुर से डेब्यू करने जा रही हैं. अभी इस फिल्म को लेकर उनकी तैयारी चल रही है. सबसे पहले तो मोना को ही कैमरा फेस करने, डायलॉग, एक्सप्रेशन और पढ़ाई-लिखाई की ट्रेनिंग दी जा रही है.

Featured Video Of The Day
Bareilly के लिए निकले Samajwadi Party के MLAs और MP को पुलिस ने रास्ते में रोका | Mata Prasad Pandey