मोनालिसा का पहला वीडियो, जब माला बेचने वाली इस लड़की ने सुनाया था अपना दर्द

मोना का शुरुआती वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें वह बताती दिख रही हैं कि किस तरह अब उनका काम मंदा पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा ने सुनाया कैसे बढ़ी मुसीबत
Social Media
नई दिल्ली:

महाकुंभ वाली मोनालिसा आज किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं. देश का बच्चा बच्चा जानता है कि मोनालिसा कौन हैं. लेकिन एक समय था जब वह महाकुंभ 2025 मेले में माला बेचा करती थीं. मोना अपने पूरे परिवार के साथ यहां अपना काम जमाने आई थीं लेकिन कोई नहीं जानता था कि यहां से उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. मोना एक यूट्यूबर के कैमरे में कैद हुईं और इसके बाद वो रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. मोना की एक झलक ऐसी वायरल हुई कि उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस एक घटना के बाद मोना को काम में तो फायदा नहीं हुआ लेकिन ये पॉपुलैरिटी उनके लिए मुसीबत जरूर बन गई थी.

मोना ने शेयर किया दर्द

मोना का शुरुआती वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें वह बताती दिख रही हैं कि किस तरह अब उनका काम मंदा पड़ रहा है. मोना कहती हैं, पहले तो लोग देख भी लेते थे कि बेटा कौनसी माला बेच रही है लेकिन अब केवल फोटो और वीडियो वालों की भीड़ लग रही है. मोना कहती हैं जब से वीडियो बनाई लोग सोच रहे हैं ये तो बड़े घर की हो गई. उनको पता नहीं है कि बेचारी ऐसे ही घूम रही है. कुछ भी नहीं दिया मुझे किसी ने. कोई माला ग्राहक नहीं मिल रहा. बता दें कि मोना की पॉपुलैरिटी उन पर इतनी भारी पड़ गई थी कि हार कर उनके पिता ने उन्हें वापस घर भिजवा दिया था. घर पहुंचने के बाद सनोज मिश्रा उनसे मिले और फिल्म 'द मणिपुर डायरीज' ऑफर की.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Atiq Ahmed के छोटे बेटे Abab को होगी जेल? देखिए पूरी क्राइम कुंडली! | CM Yogi