मोनालिसा का पहला गाना रिलीज, सफेद सूट में परी जैसा लुक देख फैन्स खुश, हीरो के साथ भी जमी केमिस्ट्री

मोनालिसा के गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है और ये दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. मोनालिसा ने दिखा दिया है कि वो इसके लिए काफी मेहनत कर रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा के गाने का टीजर रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जल्द ही वह निर्देशक सनोज मिश्रा की नई फिल्म में नजर आएंगी जिसका ऐलान मिश्रा ने जेल से रिहा होने के बाद किया था. इस बीच मोनालिसा और उत्कर्ष सिंह के नए म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज हुआ है. इस जोड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती है. टीजर में उत्कर्ष, मोनालिसा के प्यार में इस कदर डूबे नजर आते हैं कि उनकी तस्वीर देखते ही वह दीवाने हो जाते हैं.

मोनालिसा और उत्कर्ष की एल्बम का टीजर रिलीज

मोनालिसा अक्सर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि गायक उत्कर्ष सिंह के साथ उनका म्यूजिक एल्बम 13 जून को रिलीज होगा और इसका टीजर पहले ही जारी कर दिया गया है. टीजर में उनकी केमिस्ट्री शानदार है. सफेद सूट में मोनालिसा किसी परी की तरह लग रही हैं, वहीं उत्कर्ष भी सफेद कोट और पैंट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. गाने में उत्कर्ष, मोनालिसा की तस्वीर देखकर उनके प्यार में खो जाते हैं और कविता पढ़ते नजर आते हैं. यह टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “गाना तभी हिट होगा, जब इसके बोल शानदार होंगे.” एक ने लिखा, “शुभकामनाएं.” एक ने कमेंट किया, “हम उत्कर्ष सिंह के गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.” कई लोगों ने कमेंट में दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं.

महाकुंभ मेले से मोनालिसा हुई थीं मशहूर

बता दें कि मोनालिसा फरवरी में उत्तर प्रदेश में हुए महाकुंभ मेले से वायरल हुई थीं. वहां वह रुद्राक्ष की मालाएं बेच रही थीं और अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से मशहूर हो गई थीं. इसके बाद निर्देशक सनोज मिश्रा ने उनकी पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर' की अनाउंसमेंट की. वह मोनालिसा को उनकी पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग भी सिखा रहे थे. अब उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में रैली के दौरान PM Modi ने विपक्ष पर बोला हमला! | Syed Suhail