महाकुंभ मेला 2025 इस बार कई वजह से सुर्खियों में रहा और इसकी एक वजह महाकुंभ मेले में माला बेचने आई वायरल गर्ल मोनालिसा भी हैं, जिनकी रातों-रात किस्मत बदल गईं. उनकी प्यारी कंजी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे. वायरल गर्ल के नाम से मशहूर मोनालिसा ने हाल ही में अपने पहले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी कर ली हैं, जिसमें उनके साथ एक्टर उत्कर्ष सिंह नजर आने वाले हैं. इस म्यूजिक वीडियो के फर्स्ट लुक में मोनालिसा सूट पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
जय महाकाल गाने की शूटिंग हुई पूरी
इंस्टाग्राम पर मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इसमें वह जय महाकाल गाने की टीम के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- जय महाकाल गाने की शूटिंग पूरी हो गई है, रिलीज करने का बेसब्री से इंतजार है. इस गाने को ढेर सारा प्यार दीजिएगा.
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और कई लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इससे पहले जय महाकाल गाने का एक पोस्ट भी वायरल हुआ था, जिसमें मोनालिसा व्हाइट कलर का फ्लोरल प्रिंट सूट पहने नजर आ रही थीं और बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.
कौन है वायरल गर्ल मोनालिसा
वायरल गर्ल मोनालिसा के नाम से मशहूर हुई महाकुंभ मेले में माला बेचने आई लड़की रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. दरअसल, प्रयागराज के महाकुंभ में मेला बेचते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनकी आंखों को देखकर हर कोई दीवाना हो गया.
उसके बाद उनसे मिलने इतने लोग पहुंचे कि उन्हें महाकुंभ मेला छोड़कर वापस अपने घर जाना पड़ा. हालांकि, उन्हें फिल्म में साइन करने के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनके घर पहुंच कर उन्हें फिल्म द डायरी का मणिपुर की लीड एक्ट्रेस के रूप में साइन किया. इसके बाद मोनालिसा कई सारे इवेंट में नजर आ चुकी हैं और अब एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाली हैं.