मोनालिसा की फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल, क्या है इस दमदार पोस्टर की सच्चाई?

मोनालिसा की फिल्म के पोस्टर के नाम पर सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें वो काफी दमदार नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा की फिल्म का पोस्टर!
Social Media
नई दिल्ली:

मोनालिसा के फैन्स को सोशल मीडिया पर उनके नाम का भरपूर कंटेंट मिल जाता है. कभी मोनालिसा खुद रील्स, तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं तो कभी दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे कि मोनालिसा का नाम चर्चा में छा जाता है. फिलहाल मोनालिसा की आने वाली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' का एक मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस पोस्टर में मोनालिसा काफी दमदार नजर आ रही हैं. इस मोशन पोस्ट में एक आग धधकती भी नजर आ रही है. देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप एआई का कमाल देख रहे हैं. 

जी हां अगर कोई आपको ये कहकर बेवकूफ बनाने की कोशिश करे कि ये मोनालिसा की फिल्म का पोस्टर है तो उसे जवाब दे दीजिएगा. क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कि ये असली पोस्टर नहीं है. ये एआई की मदद से बनाया गया एक पोस्टर है. हां काम बहुत अच्छा किया गया है लेकिन ये असल नहीं है. क्योंकि अभी फिल्म का काम इस लेवल तक नहीं पहुंचा है. अभी तो मोनालिसा ट्रेनिंग वाले दौर से गुजर रही हैं. 

मोनालिसा की ट्रेनिंग की झलक आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं. कभी वह पढ़ने-लिखने की ट्रेनिंग लेती नजर आती हैं तो कभी डांस और एक्सप्रेशन की प्रैक्टिस करती दिखती हैं. फिल्म की दूसरी तैयारी को लेकर अभी कोई ज्यादा अपडेट नहीं है. ऐसे में पोस्टर आने की फर्जी खबर किसी को भी हैरान कर सकती है. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही हुआ फैन्स मोनालिसा के पोस्टर को देख हैरान होते नजर आए.

Featured Video Of The Day
JDU First List: पहली लिस्ट में कटे 3 विधायकों के नाम, 30 सीटों पर नए उम्मीदवार, कार्यकर्ता नाराज