महाकुंभ की मोनालिसा को मिला नया प्रोजेक्ट, जूलरी ब्रांड को करेंगी प्रमोट, मिली है इतनी मोटी फीस

महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर लगातार नई खबरें आ रही हैं. अब उनकी फिल्म से जुड़ी टीम ने एनडीटीवी को बताया है कि मोनालिसा ने एक ब्रांड प्रमोशन के लिए मोटी फीस ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa News: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर आई बड़ी खबर
नई दिल्ली:

महाकुंभ 2025 में माला बेचने आई एक लड़की अपनी आंखों और नेचुरल ब्यूटी की वजह से रातोरात वायरल हो गई. उसकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि उसे कुंभ छोड़कर मध्य प्रदेश के अपने घर लौटना पड़ा. उसकी इस लोकप्रियता की वजह से ही उसे एक फिल्म है और इसकी शूटिंग 12 फरवरी से दिल्ली के इंडिया गेट पर होनी थी, लेकिन कुछ परमिशन ना मिलने की वजह से फिल्म को शूटिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. यही नहीं, फिल्म के साथ ही उन्हें कई ब्रांड भी अप्रोच कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं मोनालिसा की. इसी तरह के एक ब्रांड को महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने हां कह दी है.

महाकुंभ की मोनालिसा का नया प्रोजेक्ट

मोनालिसा की फिल्म के प्रमोशन का काम देख रही टीम ने एनडीटीवी को बताया है कि उन्हें एक बड़े जूलरी ब्रांड ने अप्रोच किया है. इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये भी दिए जा रहे हैं. इस डील के तहत मोनालिसा 14 फरवरी को इसी ब्रांड के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केरल भी जाएंगी. इस तरह से महाकुंभ की वायरल गर्ल को एक बड़ा प्रोजेक्ट और मिल गया है. 

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की डेब्यू मूवी

मोनालिसा महाकुंभ से लौटने के बाद यूट्यूब पर भी एक्टिव हो गई हैं और वहां वीडियो बना रही हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा की डेब्यू फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है. मोनालिसा की फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं जिन्होंने मोनालिसा के गांव पहुंचकर फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए उन्हें साइन किया था. फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में होंगी. बताया गया है कि फिल्म के लिए मोनालिसा को लगभग 21 लाख रुपये की फीस दी गई है. उन्हें एक लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट दिया गया था. 

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल