शाहरुख-सलमान से कम नहीं है मोनालिसा की फैन फॉलोइंग, एक झलक देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

महाकुंभ में माला बेचने आई लड़की मोनालिसा अब स्टार बन चुकी है. उनकी खूबसूरती के कारण वह बॉलीवुड की नई दीवा बनने जा रही हैं. मोनालिसा के फोटोज और वीडियोज वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड से फिल्म ऑफर हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा को देखने के लिए सड़कों पर जुटे लोग
नई दिल्ली:

महाकुंभ में माला बेचने आई लड़की मोनालिसा अब स्टार बन चुकी है. उनकी खूबसूरती के कारण वह बॉलीवुड की नई दीवा बनने जा रही हैं. मोनालिसा के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड से फिल्म ऑफर हुई है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने खुद मोनालिसा के गांव जाकर उन्हें फिल्म ऑफर की है. अब मोनालिसा अपने सपनों को साकार करने मुंबई पहुंच चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हो चुकी है. पोस्ट वीडियो में वह अपने बारे में लेटेस्ट जानकारी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 

मोनालिसा मुंबई पहुंच चुकी हैं और उनकी एक्टिंग की ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है. ट्रेनिंग पूरी होते ही वो फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगी. इस बीच मोनालिसा की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं और इन फोटोज में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. इसे देख कर आप कह सकते हैं कि उन पर ग्लैमर का रंग चढ़ने लगा है. लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी है. उनकी भारी फैन फॉलोइंग है. लोगों उनकी फोटो वीडियो लेने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. इस भीड़ को देख कर लोगों का सलमान -शाहरुख की फैन फॉलोइंग याद आ रही है. कुछ इसी तरह  उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ता था. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की डेब्यू फिल्म का नाम है 'डायरी ऑफ मणिपुर'. एक्ट्रेस बनन से पहले मोनालिसा का मेकओवर हुआ है और वो अपने नए लुक में और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं. मोनालिसा नए लुक में हरे सूट में नजर आ रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New India Cooperative Bank Scam में EOW ने Hitest Mehta को किया गिरफ्तार