महाकुंभ की मोनालिसा की डेब्यू मूवी की शूटिंग होगी इस शहर में, जानें कब और कहां पहली बार फेस करेंगी कैमरा

Monalisa Debut Movie: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की डेब्यू मूवी का ऐलान हो चुका है और अब तो यह जानकारी भी आ गई है कि उनकी पहली फिल्म की शूटिंग कब और कहां होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa Debut Movie Details: महाकुंभ की मोनालिसा की फिल्म की शूटिंग होने जा रही है शुरू
नई दिल्ली:

Monalisa Debut Movie: महाकुंभ 2025 इन दिनों सुर्खियों में हैं. लोग पवित्र दिनों पर स्नान कर रहे हैं. यही नहीं, महाकुंभ से कई वीडियो भी वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक वायरल गर्ल मोनालिसा है जो आई थी महाकुंभ में माला बेचने के लिए लेकिन अपनी आंखों और नेचुरल ब्यूटी की वजह से फेसम हो गईं. कत्थई आंखों वाली मोनालिसा इतनी पॉपुलर हो गईं कि उनको वापस घर लौटकर आना पड़ा. यही नहीं, मोनालिसा जहां यूट्यूब पर एक्टिव हो गई हैं, वहीं उन्हें फिल्म में काम भी मिल गया है. मोनालिसा की डेब्यू फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है. अब इस फिल्म की शूटिंग के डिटेल्स भी सामने आ गए हैं.

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि डायरी ऑफ मणिपुर फुल्म की शूटिंग 12 फरवरी को दिल्ली से शुरू होने जा रही है. यहां एक-दो सीन शूट होने हैं. मोनालिसा की फिल्म की शूटिंग इंडिया गेट पर होगी. यहां मोनालिसा भी मौजूद रहेगी. यही नहीं, मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की क्लाससेस भी मिलेंगी ताकि उन्हें फिल्म के किरदार के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा सके और एक्टिंग की बारीकियों को समझाया जा सके.

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं जिन्होंने मोनालिसा के गांव पहुंचकर फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए उन्हें साइन किया था. फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में होंगी. बताया गया है कि फिल्म के लिए मोनालिसा को लगभग 21 लाख रुपये की फीस मिली है. इसमें से एक लाख रुपये उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर दिए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि महाकुंभ 2025 मेंअपनी कजरारी आंखों और मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अपने घर मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं. वे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिन के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा क्योंकि वायरल होने के कारण वह माला बेचने का काम ठीक से कर पा रही थी और लोकप्रियता उनके लिए सिरदर्द बन गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Stampede: इतना बढ़ा नहीं था कि... भगदड़ पर Hema Malini का बयान | BJP | Prayagraj | UP News