मोनालिसा भी हुई टोनी कक्कड़ की फैन, तेरा सूट बड़ा टाइट पर जमकर नाची वायरल गर्ल, लोग बोले- लगता है गाना मिल गया

वायरल वीडियो में मोनालिसा टोनी कक्कर के पॉपुलर सॉन्ग तेरा सूट पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही है. ब्लैक सूट में मोनालिसा काफी खूबसूरत नजर आ रही है. महाकुंभ गर्ल के फैंस को उनका यह डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टोनी कक्कड़ के गाने पर मोनालिसा ने किया डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में कब और क्या वायरल हो जाए यह कह पाना काफी मुश्किल है. सिर्फ एक रील किसी व्यक्ति को रातों-रात स्टार बना देती है. सोशल मीडिया पर मिलने वाले इंस्टैंट फेम को कुछ लोग अच्छी तरह से भुनाना जानते हैं जिसमें से एक है महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर मिले अटेंशन को इस तरह से भुनाया गया हो. इससे पहले सीमा हैदर और सचिन के केस में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सीमा के अलावा 'लप्पू सचिन' कहने वाली पड़ोसी ने भी सोशल मीडिया पर मिल रही पॉपुलैरिटी को देखते हुए रेगुलर वीडियो डालना शुरू कर दिया. महाकुंभ के दौरान माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा भी वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं.

टोनी कक्कड़ के सॉन्ग पर दमदार डांस

महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा रेगुलर तौर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर करती रहती है. इन दिनों मोनालिसा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मोनालिसा टोनी कक्कर के पॉपुलर सॉन्ग तेरा सूट पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही है. ब्लैक सूट में मोनालिसा काफी खूबसूरत नजर आ रही है. महाकुंभ गर्ल के फैंस को उनका यह डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
 

वायरल हुआ वीडियो

मोनालिसा का लेटेस्ट वायरल डांस वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 26.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 33 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के फॉलोअर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश की मोनालिसा पूरे देश में फेमस हो चुकी है और फैंस उनके वीडियो को बेसब्री से इंतजार करते हैं.



 

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING: Bangladesh में तख्तापलट का डर? PM Yunus ने अचानक Cabinet Meeting बुलाई, इस्तीफे की अफवाहें