मोनालिसा की खुशियों को लगी नजर, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोती दिखीं वायरल गर्ल

मोनालिसा फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थी, जिसके डायरेक्टर सनोज मिश्रा हैं. इस बीच महाकुंभ में माला बेच वायरल हुईं मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फूट-फूट कर रोई मोनालिसा
नई दिल्ली:

बीती जनवरी-फरवरी (2025) के माह में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले से वायरल हुई मोनालिसा के बॉलीवुड डेब्यू पर ग्रहण लगता दिख रहा है, क्योंकि हाल ही में सनोज मिश्रा को एक युवती से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद से मोनालिसा के बॉलीवुड करियर पर बड़ी अड़चन आती नजर आ रही है. मोनालिसा फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थी, जिसके डायरेक्टर सनोज मिश्रा हैं. इस बीच महाकुंभ में माला बेच वायरल हुईं मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा रहा है.
 
 मोनालिसा क्यों रोई? 


वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंक सूट पर पीला दुपट्टा ओढ़े मोनालिसा एक घर के बाहर रोती हुईं दिख रही हैं. इस वीडियो में मोनालिसा की फैमिली भी नजर आ रही है. यह वीडियो बीते चार दिन पहले शेयर किया गया था, जो फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बीच खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर मोनालिसा के कई चाहने वाले लिख रहे हैं कि कोई नहीं सबसे खुशी की बात यह है कि आप सेफ हो. मोनालिसा के इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने अपने कमेंट्स दर्ज कराए हैं.
 

मोनालिसा के फैंस ने दी हिम्मत 

मोनालिसा के फॉलोअर्स इस वीडियो को सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी से जोड़कर देख रहे हैं. यूजर्स को लग रहा है कि मोनालिसा अपनी डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर की गिरफ्तारी के चलते आंसू बहा रही हैं. बल्कि कई यूजर्स इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यह लिख रहे हैं कि वह बच गईं. गौरतलब है कि सनोज मिश्रा को दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सनोज मिश्रा पर एक युवती से कई बार दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने और तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप है. सनोज पर युवती को शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म करने का भी आरोप है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पानी रोकना युद्ध जैसा काम, Wagah Border और Airspace भारत के लिए बंद