आंखों पर बड़ा सा चश्मा, गले में मोतियों की माला, व्हाइट शर्ट में ऐसा दिखा मोनालिसा का नया वीडियो वायरल

मोनालिसा को महाकुंभ के बाद एक फिल्म भी मिल चुकी है. फिल्म रिलीज होने में तो वक्त हो सकता है. लेकिन फिलहाल मोनालिसा अपने फैन्स को रोज एक नए लुक के साथ सरप्राइज कर रही हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी एक फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
व्हाइट शर्ट में ऐसा दिखा वायरल गर्ल मोनालिसा का नया लुक
नई दिल्ली:

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा तो आपको याद ही होंगी. जो अपनी कत्थई आंखें और डस्की ब्यूटी की वजह से काफी ज्यादा वायरल हो गई थीं. मोनालिसा की खूबसूरती ने महाकुंभ में आए लोगों का ध्यान खूब खींचा और वो जमकर वायरल भी हुईं. उसके बाद से मोनालिसा की पॉपुलेरिटी थमी नहीं है. और, न ही मोनालिसा के ट्रांसफोर्मेशन का दौर रुका है. मोनालिसा को महाकुंभ के बाद एक फिल्म भी मिल चुकी है. फिल्म रिलीज होने में तो वक्त हो सकता है. लेकिन फिलहाल मोनालिसा अपने फैन्स को रोज एक नए लुक के साथ सरप्राइज कर रही हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसे देखकर उनका ट्रांसफर्मेशन देख कोई भी हैरान हो सकता है.

इस अंदाज में दिखीं मोनालिसा

महाकुंभ में मोनालिसा एकदम देसी अंदाज में नजर आती थीं. सादगी से बंधे बाल. माथे पर बिंदिया और चेहरे पर कोई मेकअप नहीं. बस हलका सा काजल. लेकिन गांव की ये गोरी अब एकदम मॉर्डन हो गई है. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी एक पिक शेयर की है. इस पिक में उनकी खूबसूरत आंखें ओवरसाइज गॉगल के पीछे छिपी दिख रही हैं.

Advertisement

इस ओवरसाइज गॉगल के अलावा मोनालिसा ने एक पर्ल का नेकलेस भी पहना है. बालों को खुला रखा है और नाक में चांद के शेप की नोजपिन पहनी है. व्हाइट शर्ट में मोनालिस का ये लुक एकदम मॉर्डन लग रहा है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अब मोनालिसा ग्लैमर वर्ल्ड के काफी रंग ढंग सीख चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

इस फिल्म में आएंगी नजर

मोनालिसा बहुत जल्द एक फिल्म में आने वाली हैं. उन्हें डायरी ऑफ मणिपुर नाम की मूवी मिली है. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सनोज मिश्रा. इसी मूवी के सिलसिले में मोनालिसा कई जगह घूम भी रही हैं. कुछ ही दिन पहले वो नेपाल भी गईं थीं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने 21 लाख रुपये की फीस ऑफर की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Texas Flood 2025: अमेरिका के टेक्सास में क्यों आया 'जल प्रलय’? पेड़ पर लटकी मिल रही बॉडी
Topics mentioned in this article