महाकुंभ की मोनालिसा को एक्टिंग करते देखा है? नहीं तो इस वीडियो पर एक बार जरूर डालें नजर, कहेंगे- कितनी मासूम है

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों एक्टिंग के लिए खूब पसीना बहा रही हैं. वो वीडियो में डायलॉग बोलने की प्रैक्टिस कर रही हैं. आपने देखा ये वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa Video: अपकमिंग फिल्म के डायलॉग बोलती दिखी मोनालिसा
नई दिल्ली:

प्रयागराज में लगे महाकुंभ में मोनालिसा खूब चर्चा में रहीं. माला बेचने वाली मोनालिसा रातों रात फेमस हो गई और देखते ही देखते देश भर में उसकी फैंस फॉलोइंग बढ़ गई. उसके बाद फिल्मों में काम करने के लिए उसके पास ऑफर आने लगे. फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले मोनालिसा को एक्टिंग की बारीकियां सिखाई जा रही है. इन दिनों मोनालिसा खूब मेहनत कर रही है और लेटेस्ट वीडियो में डायलॉग बोलती नजर आई. यह वीडियो मोनालिसा के ऑफिशियल इंस्टा आईडी पर शेयर की गई है जिसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म के डायलॉग बोल रही है. 

बता दें कि मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों के लिए इतनी मशहूर हुई कि उसे वायरल होने के बाद फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. इससे पहले वह एक वायरल वीडियो में अनुराधा पौडवाल के मशहूर गाने 'तेरे नैना मेरे नैनों से बातें करती हैं...' पर लिप्सिंग करती नजर आई थी. मोनालिसा के हर एक वीडियो में उनका अंदाज देखकर फैंस काफी खुश होते हैं और खूब प्यार लुटाते रहते हैं. अब लोगों को इंतजार है उसकी फिल्म के रिलीज का.

Advertisement

वायरल गर्ल मोनालिसा की इन एक्टिंग क्लास चल रही है. 16 साल की मोनालिसा भोसले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर की रहने वाली है. वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष एवं मोतियों की मालाएं बेचने गई थी. जहां वह अपनी भूरी आंखों की वजह से रातोरात वायरल हो गई थी. इसी बीच फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Prayagraj में बढ़ी भीड़, एंट्री प्वाइंट Jam, संगम से 10 KM पहले रोकी जा रही गाड़ियां