सिंगर मोनाली ठाकुर को दिनहाटा (कूच बिहार) के अस्पताल में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सांस लेने में दिक्कत के चलते एडमिट करवाया गया है. दरअसल, मोनाली ठाकुर दिनहाटा फेस्टिवल में मंगलवार शाम परफॉर्म कर रही थीं. इसका एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर को परफॉर्मेंस के बीच में गाना गाते हुए रुकते हुए देखा जा सकता है. जहां वह ऑडियंस से माफी मांगती हैं और कहती हैं कि वह बीमार हो गई हैं और अपनी परफॉर्मेंस को आगे नहीं कर पाएंगी.
वीडियो में मोनाली को कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगती हूं. मैं आज बहुत बीमार हूं. शो रद्द होने की कगार पर है." इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, मोनाली को सबसे पहले दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. फिर सिंगर को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद वह कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और वह अभी वहीं इलाज करा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले मोनाली ठाकुर सुर्खियों में तब आ गई थीं जब वह वाराणसी में एक परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज छोड़कर चली गई थीं. वहीं बाद में सिंगर ने इवेंट मैनेजमेंट टीम द्वारा उनके और उनकी टीम के खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट किया कि किस तरह मैनेजमेंट ने विक्रेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया और उनका शोषण किया.