'ओ भाई मुझे मारो...' फेम मोमिन शाकिब का नया VIDEO वायरल, भारत की जीत से लगा सदमा, खाना- पीना भी छोड़ा 

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला और टीम इंडिया ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया. इस मौके पर विराट कोहली से पाक के मोमिन शाकिब नाम का शख्स मिलता दिखा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'ओ भाई मुझे मारो...' फेम मोमिन शाकिब का नया VIDEO वायरल
नई दिल्ली:

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला और टीम इंडिया ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया. इस मैच के दौरान और बाद में भारत और पाक  के खिलाड़ी और फैंस एक दूसरे से मिलते नजर आए थे. इस मौके पर विराट कोहली से पाक का मोमिन शाकिब नाम का शख्स मिलता दिखा था. मोमिन 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत से हार के बाद वायरल हुए थे. उनका 'ओ भाई मुझे मारो...' वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

नए वीडियो में मोमिन हार के बाद शॉक में चले गए हैं. वह रेस्तरां में दोस्त के साथ बैठे हैं और काफी सदमे में हैं. उनका दोस्त उन्हें कह रहा है, खाले भाई, खा ले. जैसे ही उनका दोस्त कहता है पाकिस्तान की टीम जीत रही है, वह होश में आते हैं और जैसे ही उनका दोस्त बोलता है, ऐसा मेरा दिल कहता है. वह आपस सदमें में चले जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, अभी भी शाक में. 

बता दें कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. उसके बाद एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, ओ भाई मुझे मारो...जज्बात बदल गए.... वह मोमिन शाकिब ही थे, वह सोशल मीडिया के बड़े स्टार हैं. एशिया कप के इस हाईवोल्टेज मैच के खत्म होने के बाद मोमिन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारत को मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या से मिले. विराट से बात करते हुए मोमिन ने कहा कि, उम्मीद है दोनों टीमों फाइनल में फिर मिलेंगी. उनका यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. 

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की सोनाली बेंद्रे और गोल्‍डी बहल के साथ लंच डेट

Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video