सितंबर में मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण, फैमिली के साथ डिनर के लिए निकलीं बाहर, इस लुक में आईं नजर

दीपिका पादुकोण बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. डिलिवरी डेट से पहले वो अपनी फैमिली के साथ खूब क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणवीर सिंह की फैमिली के साथ डिनर के लिए निकलीं दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण की डिलिवरी को अब कुछ ही हफ्तों को समय बचा है और इस एक खास दिन से पहले वो फैमिली के साथ खूब क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. अभी 20 अगस्त की रात उन्हें अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह के परिवार के साथ मुंबई में डिनर के लिए बाहर निकलते देखा गया. इस आउटिंग पर दीपिका का लुक काफी कैजुअल और कमफर्टेबल था. ड्यू डेट के करीब पहुंच चुकीं दीपिका ने अपनी फैमिली के साथ इस डिनर आउटिंग के लिए एक ब्लैक आउटफिट चुना. इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने थे और बेबी बंप को कवर करने के लिए ब्लैक कलर का ब्लेजर पहना हुआ था.

दीपिका मुंबई के एक रेस्त्रां में अपनी सास के साथ भारी सिक्योरिटी के साथ एंटर करते देखा गया. दीपिका और रणवीर अपने पहले बच्चे के वेलकम को पूरी तरह तैयार हैं. बच्चा सितंबर में आने वाला है. दीपिका और रणवीर ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कपल ने कहा कि बच्चा सितंबर में आने वाला है. "सितंबर 2024" और इसके साथ बच्चे के जूते और कपड़ों के साथ तस्वीर में थी. दीपिका और रणवीर दोनों ने 2018 में इटली के लेक कोमो में एक इंटिमेट सेरेमनी में एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

दीपिका और रणवीर के काम की बात करें तो यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर से साथ नजर आएगी. वे इस दिवाली रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा सिंघम अगेन में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर सिम्बा के अपने रोल को दोहराते दिखेंगे और माना जा रहा है कि दीपिका को लेडी सिंघम के रूप में पेश किया जाएगा. वे अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार कलाकारों के साथ दिखाई देंगे.

Advertisement

रणवीर आदित्य धर की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे. इसमें संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के साथ एक और एक्शन फिल्म है. वे अगले साल फरहान अख्तर की क्राइम ड्रामा डॉन 3 में भी नजर आएंगे और इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. इस बीच दीपिका को आखिरी बार नाग अश्विन की तेलुगु डायस्टोपियन साइंस-फाई ड्रामा कल्कि 2898 AD में प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया था. इस ब्लॉकबस्टर ने ₹1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अब इसका प्रीमियर 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स इंडिया पर होगा. रिलीज के बाद से ही फैन्स दीपिका के एक मां के किरदार की तारीफ कर रहे हैं. उन्हें कल्कि 2898 ई. में एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार ही मिला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News