मोहनलाल ने की अपनी नई फिल्म की घोषणा, इस किरदार में दिखेंगे सुपरस्टार

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता मोहनलाल अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. दिग्गज अभिनेता की नई फिल्म का नाम 'वृषभ' है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोहनलाल ने की अपनी नई फिल्म की घोषणा
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता मोहनलाल अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. दिग्गज अभिनेता की नई फिल्म का नाम 'वृषभ' है. मोहनलाल की यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में थीं. अभिनेता के फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एवीएस स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म 'वृषभ' में एक अलग तरह की कहानी देखने को मिलेगी. भावनाओं पर आधारित, फिल्म दो भावनाओं के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया को चलाती है - प्यार बनाम बदला. 

मलयालम और तेलुगु में शूट की गई इस बहुभाषी फिल्म को तमिल, कन्नड़ और हिंदी में भी डब किया जाएगा. फिल्म एक हाई-ऑक्टेन पिता पुत्र ड्रामा है, जिसमें मेगास्टार मोहनलाल पिता की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं एक बड़े तेलुगु स्टार के बेटे की भूमिका निभाने की संभावना है और अगले कुछ महीनों में इसकी भी घोषणा की जाएगी. इसको लेकर एवीएस स्टूडियोज के संस्थापक अभिषेक व्यास ने कहा, 'मैं एकमात्र मेगास्टार मोहनलाल के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, एक अभिनेता जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है! हमारे पास एक ठोस स्क्रिप्ट है और हमें विश्वास है कि हम दर्शकों को वृषभा के साथ वास्तव में मनोरंजक अनुभव देंगे.'

दूसरी ओर मेगास्टार मोहनलाल ने कहा, 'जिस क्षण मैंने स्क्रिप्ट सुनी, मैं वृषभ के विचार से जुड़ गया. यह एक उत्साही पिता पुत्र का हाई एनर्जी ड्रामा है जो जीवन भर फैला हुआ है. मैं नंदा किशोर के विजन से प्रभावित हूं और इस पहली फिल्म के लिए एवीएस स्टूडियोज के साथ साझेदारी करके खुश हूं.'

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
UP Elections: Akhilesh भेड़िये से घबरा रहे हैं या भेड़िये से डरा रहे हैं? | CM Yogi |Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article