क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, पैपराजी से की ये रिक्वेस्ट

20 मार्च को माहिरा मुंबई में एक अवॉर्ड सेरेमनी में दिखाई दीं, जहां फोटोग्राफरों ने उन्हें आने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और उनकी पसंदीदा टीम के बारे में मजाकिया ढंग से पूछा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद सिराज ने डेटिंग की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा के बीच रूमर्ड रोमांस के बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा गया है. एक्ट्रेस से अक्सर पब्लिकली उनके इस 'रिश्ते' के बारे में सवाल पूछे जाते हैं. अब भारतीय क्रिकेटर ने पैपराजी से माहिरा से उनके बारे में सवाल ना करने की रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि डेटिंग की चर्चा में कोई सच्चाई नहीं है.

मोहम्मद सिराज ने डेटिंग की अफवाहों को किया खारिज 

20 मार्च को माहिरा मुंबई में एक अवॉर्ड सेरेमनी में दिखाई दीं, जहां फोटोग्राफरों ने उन्हें आने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और उनकी पसंदीदा टीम के बारे में मजाकिया ढंग से पूछा. इस हल्की-फुल्की बातचीत को वीडियो में कैद कर लिया गया और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जवाब में, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपील की कि फोटोग्राफर दूसरों से उनके बारे में सवाल ना पूछें. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया.

उन्होंने 21 मार्च को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने विचार शेयर करते हुए लिखा, "मैं पैपराजी से अपील करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल न पूछें. यह पूरी तरह से झूठे और निराधार है. मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा". साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया. हालांकि, ऐसा लगता है कि उन्होंने पोस्ट को हटा दिया है, क्योंकि यह अब दिखाई नहीं दे रहा है.

Advertisement

बता दें कि मोहम्मद सिराज के माहिरा के साथ रोमांटिक रिश्तों के बारे में कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही हैं, जिन्होंने बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद पॉपुलैरिटी पाई. रिश्ते की बात करें तो माहिरा की मां इस रिश्ते की अटकलों पर ब्रेक लगा चुकी हैं. उन्होंने इस बात से इंकार किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi BREAKING: दिल्ली में अब Mohalla Clinics की जगह खुलेंगे Arogya Mandir | CM Rekha Gupta | BJP