INDIA Vs PAKISTAN: मैच का रोमांच तेजी पर है. मैच की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और सबसे पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला मोहम्मद शमी को लेकिन शमी की शुरुआत कुछ खास इंप्रेसिव नहीं रही. पहले ओवर में जिस तरह उन्होंने वाइड बॉल दीं सोशल मीडिया पर उनके लिए एक अलग ही माहौल तैयार हो गया. इंटरनेट यूजर्स को उन्हें देखकर चकदे के शाहरुख खान की याद आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स चकदे का सीन शेयर कर मोहम्मद शामी पर कमेंट करने लगे. इसके अलावा कुछ लोग तो पहले ही भविष्यवाणी करने लगे कि शमी विकेट नहीं लेगा क्योंकि वो अच्छी बॉल नहीं डाल रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इंडिया वर्सेज पाकिस्ताना मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. वीडियो में भले ही एक्साइटमेंट ना दिखे लेकिन अंदर ही अंदर एक गजब तूफान चल रहा है. वही तूफान जो इस वक्त हर क्रिकेट फैन और देशवासी के दिल में होगा. डायना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, शांत दिखने की कोशिश कर रही हूं #Indvspak. इस वीडियो को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि हमारे दिल का हाल भी कुछ ऐसा ही है. इस मैच का रोमांच ही इतना कि आज हर किसी की निगाह बस इसी मुकाबले पर टिकी हैं.