मोहब्बतें फिल्म की किरण और संजना का 24 साल बाद रियूनियन, किम और प्रीति का लेटेस्ट वीडियो देख फैंस बोले- बिना सर्जरी के नेचुरल ब्यूटी

मोहब्बतें फिल्म की किरण और संजना की कई साल बाद मुलाकात हुई है. दोनों की साथ में वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पैपराजी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohabbatein kiran and sanjana Reunion: मोहब्बतें फिल्म की एक्ट्रेस किम शर्मा और प्रीति का 24 साल बाद रियूनियन
नई दिल्ली:

Mohabbatein Actresses Now: साल 2000 में शाहरुख खान- अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें आई थी. इस फिल्म ने लोगों को खूब इंप्रेस किया था साथ ही कई कलाकारों ने इससे डेब्यू भी किया था. फिल्म की कहानी एक गुरुकुल की थी जिसके तीन स्टूडेंट वहां के नियम तोड़कर प्यार करते हैं और उनकी इस लड़ाई में उनके एक टीचर साथ देते हैं. फिल्म में उदय चोपड़ा, शमिता  शेट्टी, किम शर्मा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में प्रीति ने किरण और किम ने संजना का किरदार निभाया था. फिल्म की किरण और संजना की लंबे समय के बाद मुलाकात हुई है. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

प्रीति से मिलीं किम

किम शर्मा और प्रीति झंगियानी की ये मुलाकात किसी इवेंट की लग रही हैं. दोनों साथ में पैपराजी के लिए पोज दे रही हैं और बात भी करती नजर आ रही हैं. इन दोनों को साथ देखकर फैंस को फिल्म मोहब्बतें की याद आ गई है. वो वीडियो पर कमेंट करके इसी बारे में बात कर रहे हैं.


फैंस ने किए कमेंट

इवेंट में प्रीति और किम दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. एक फैन ने कमेंट किया- हमारी किरण और संजना मिलीं. एक ने लिखा- दोनों बहनें लगती हैं. एक ने लिखा- बिना सर्जरी के नेचुरल ब्यूटी. एक ने लिखा- एक्ट्रेसेस इन्हें कहा जाता है. वो यार क्या मूवी थी. बता दें प्रीति ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो आखिरी बार साल 2005 में आई फिल्म चाहत में नजर आईं थीं. वहीं किम शर्मा की बात करें तो भी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं. किम को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद भी करते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की महिला ब्रिगेड NDA का तिलिस्म तोड़ देगी! | Jan Suraaj List
Topics mentioned in this article