वो यूपी लूटने आई या बिहार...दोस्तों ने मिलकर कर डाला शिल्पा शेट्टी के गाने का पोस्टमार्टम

TVF पर बहुत ही जल्द एक नया शो शुरू होने जा रहा है. इस शो की एक झलक रिलीज हो चुकी है और इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना शानदार और मजेदार होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TVF का नया शो जल्द
Social Media
नई दिल्ली:

भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल, द वायरल फीवर (TVF) अपने मनोरंजक और लोकप्रिय शोज के लिए जाना जाता है जो सुपरहिट हो चुके हैं. अब टीवीएफ ने एक नए वीकली शो की अनाउंसमेंट की है जो उनके दूसरे वीकएंड वेंचर के रूप में आ रहा है. इससे पहले वेरी परिवारिक ने यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर करके 50 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए थे और यह एक बड़ी हिट साबित हुआ था. टीवीएफ का नया शो भी दर्शकों के लिए रोचक और मनोरंजक कंटेंट देने की उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने की उम्मीद है.

शो का टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "इस नए साल में तैयार हो जाइए मित्रोपॉलिटन के लिए – TVF का नया वीकली शो! कॉलेज के बाद महानगर में रहना? यहीं से असली अफरा-तफरी शुरू होती है! 20-25 साल के एक ग्रुप की कहानी जो नौकरियों, डेट्स, किराए और वीकेंड ड्रामा को बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं, एक ऐसे शहर में जो कभी धीमा नहीं होता. क्या ये शो आपकी मेट्रो समस्याओं को हल करेगा? बिलकुल नहीं. लेकिन क्या यह आपकी समस्याओं को और मजेदार बना देगा? जरूर! जल्द ही आ रहा है TVF पर!

मित्रोपॉलिटन से दर्शकों को वीकली हंसी, स्ट्रगल और दिल को छू लेने वाले पलों की उम्मीद है जो महानगर की बड़ी अफरा-तफरी के बीच जीवन की सच्चाई को बयां करेगा. अपनी कहानी और जीवंत किरदारों के साथ यह शो शहरी जिंदगी की चुनौतियों और खासियतों को बखूबी पेश करेगा.

2024 में TVF ने सपने Vs एवरीवन, वेरी परिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4, और अरेंज्ड कपल जैसे शोज के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA या महागठबंधन, पहले चरण में किसका पलड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar