जब धोती-कुर्ता पहन फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे थे मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा-माधुरी छूने लग गए थे पैर, फिर...

मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म जल्लाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धोती-कुर्ता पहन जल्लाद फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने गए थे मिथुन चक्रवर्ती
नई दिल्ली:

मिथुन चक्रवर्ती अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में इतनी शानदार फिल्में दी हैं और अभी भी दे रहे हैं. इन्हीं में से एक 1995 में आई फिल्म जल्लाद है. इस फिल्म में मिथुन दा ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाकर सभी को इंप्रेस कर दिया था. इस फिल्म के लिए मिथुन दा को अवॉर्ड भी मिला था. इस अवॉर्ड फंक्शन में मिथुन का ट्रेडिशनल धोती-कुर्ता पहनकर गए थे. पहले के समय में सेलेब्स ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर ही अवॉर्ड फंक्शन में जाते थे. मगर अब टाइम बदल गया है.

मिथुन दा ने छूए गोविंदा, माधुरी के पैर

मिथुन दा के अवॉर्ड की अनाउंसमेंट माधुरी दीक्षित कर रही हैं. माधुरी दीक्षित भी साड़ी में नजर आ रही हैं. वो कहती हैं जल्लाद फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला है मिथुन दा को. उसके बाद मिथुन चक्रवर्ती धोती-कुर्ता पहनकर स्टेज पर आते हैं. वो स्टेज पर आकर पहले गोविंदा और माधुरी दीक्षित के पैर छूते हैं. उसके बाद अवॉर्ड लेकर स्टेज से नीचे हंसते हुए चले जाते हैं.

Advertisement


वायरल हुआ वीडियो

मिथुन चक्रवर्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-मेरे गांव मे पहले मिथुन जी की हि मूवी सबसे ज्यादा देखते थे कोई जमाना था बहुत मजा आया करता था भाइयो. वहीं दूसरे ने लिखा- दादा के सामने पुष्पा, केजीएफ बाहुबली सब बच्चे हैं. एक ने लिखा- ये होते हैं संस्कार.

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म जल्लाद की बात करें तो इसमें उनके साथ कादर खान, मधु, शक्ति कपूर, रांभा, मौसमी चटर्जी समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को टीएलवी प्रसाद ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बाद मिथुन चक्रवर्ती की फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई थी. अभी भी मिथुन दा के पास फिल्में हैं. जल्द ही वो किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau News: क्या भारत से बेवजह पंगा लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली कनाडा के PM ने?
Topics mentioned in this article