पहली 100 करोड़ी फिल्म देने वाले इस बॉलीवुड सुपरस्टार को थी स्किन टोन से दिक्कत, शबाना आजमी ने किया को स्टार को लेकर खुलासा

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने मिथुन चक्रवर्ती की स्किन टोन को लेकर इनसिक्योरिटी को बयां किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिथुन चक्रवर्ती को स्किन टोन से थी इनसिक्योरिटी
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस शबाना आजमी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने राजेश खन्ना से लेकर नसीरूद्दीन शाह जैसे बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम किया. जबकि आज भी वह इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अरबाज खान के शो द इनविंसिबल में एक खुलासा किया कि उनके साथ काम कर चुके सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती अपने स्किन टोन को लेकर काफी अनकम्फर्टेबल थे और उनके घर पर आकर अपनी इनसिक्योरिटी बयां करते थे, जिसके बाद उनकी मां उन्हें समझाती थीं और एनकरेज करती थीं. 

शबाना आजमी ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती उन्हें फिल्म स्कूल के दिनों से जानते थे. उन्होंने कहा, उन दिनों मिथुन चक्रवर्ती मेरे घर आते थे. तब वह मेरे जूनियर थे. वह घर पर आकर कहते कि ना मैं गोरा हूं और ना ही दांत अच्छे हैं. इसे सुनकर मेरी मां उन्हें गले लगा लेतीं और कहतीं कि तुम इन सब चीजों के बारे में क्यों सोचते हो. तुम एक अच्छे डांसर हो. इन सबके बारे में सोचने की जरुरत नहीं है. इससे उन्हें और हमें कॉन्फिडेंस मिलता था. 

गौरतलब है कि शबाना आजमी ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ 80 से 90 के दशक में अशांति, हम पांच, समीरा, नसीहत, और झूठी शान जैसी फिल्में की हैं. वहीं जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मिथुन दा की 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ की कमाई दुनियाभर में हासिल की थी. इस फिल्म को बब्बर सुभाष ने डायरेक्ट किया था. जबकि रही मासूम रजा ने इसे लिखा था. जबकि लीड रोल में मिथुन चक्रवर्ती थे. इस फिल्म के गाने आज भी मशहूर हैं.  

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE