अस्पताल से सामने आया मिथुन चक्रवर्ती का पहला वीडियो, बीमारी की हालत में भी चेहरे पर दिखी स्माइल

मिथुन दा के जरूरी टेस्ट और ब्रेन के एमआरआई समेत रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए. उन्हें ब्रेन के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक का पता चला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल से आया मिथुन दा का वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द की शिकायत के चलते कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कहना था कि वह असहज महसूस कर रहे थे. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उनकी सेहत भी सुधर रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर अस्पताल का एक वीडियो आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मिथुन दा से मिलने आता है. उसके हाथ में एक गुलाब भी था. वह गुलाब मिथुन दा को देता है और कुछ कहता है. इस पर मिथुन दा जोर से हंस पड़ते हैं. अब देखकर ये तो समझ नहीं आता कि ये मिथुन के कोई फैन हैं या कोई दोस्त लेकिन जो भी इनके आने से मिथुन दा का मूड एक दम बदल गया. उन्हें इस तरह हंसते मुस्कुराते देखकर फैन्स और फॉलोअर्स में काफी चिंता का माहौल था. हर किसी को यही फिक्र थी कि आखिर उन्हें अचानक क्या हुआ ?

शूटिंग से लौटकर बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है कि 73 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती ने एक फिल्म की शूटिंग से घर लौटने पर बेचैनी महसूस की. जब उन्होंने तबीयत बिगड़ने की बात की तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल से भी उस वक्त कोई हेल्थ अपडेट नहीं मिली लेकिन अब देखकर लग रहा है कि वो धीरे धीरे रिकवर कर रहे हैं.

मिथुन दा के जरूरी टेस्ट और ब्रेन के एमआरआई समेत रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए. उन्हें ब्रेन के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक का पता चला है. फिलहाल वह पूरी तरह से होश में हैं. बातचीत कर रहे हैं और नरम आहार ले रहे हैं. एक न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और एक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट समेत डॉक्टरों की एक टीम मिथुन चक्रवर्की की देखरेख में है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Punjab में बाढ़ का सितम! पठानकोट में घरों में घुसा पानी, 30 अगस्त तक स्कूल बंद