मिथुन चक्रवर्ती के गाने पर डांस कर लोगों ने बीच सड़क कुछ यूं दिया बप्पी दा को ट्रिब्यूट, Video हुआ वायरल

मिथुन चक्रवर्ती की 1982 की हिट फिल्म से "डिस्को डांसर - द म्यूजिकल" नाम से म्यूजिक शो का एक ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डिस्को डांसर- द म्यूजिकल शो के प्रीमियर से पहले सड़क पर दिखी परफॉर्मेंस
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की 1982 में आई डिस्को डांसर की चर्चा फैन के बीच होती रहती है. कोई इवेंट हो या फंक्शन लोग आइ एम ए डिस्को डांसर पर लोग गुनगुनाते या डांस करते हुए तो जरुर नजर आते हैं. इसी बीच मिथुन चक्रवर्ती की 1982 की हिट फिल्म से "डिस्को डांसर - द म्यूजिकल" नाम से म्यूजिक शो का एक ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है. दरअसल, पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सड़क पर कुछ लोग इस गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी तारीफ हो रही है. 

 "डिस्को डांसर - द म्यूजिकल" का प्रीमियर 14 अप्रैल को मुंबई के एनएससीआई डोम में होने वाला है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं सड़कों पर भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है. VOOMPLA द्वारा शेयर किए गए वीडियो में 'आई एम ए डिस्को डांसर' फ्लैश मॉब देखने को मिला है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, बहुत प्यारा. दूसरे ने डांस की इमोजी शेयर करते हुए सपोर्ट किया है.

गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती का ये हिट गाना दिवंगत सिंगर बप्पी लाहिड़ी ने गाया, जिनका साल 2022 में निधन हो गया था. इस गाने के अलावा फिल्म डिस्को डांसर के हर गाने को फैंस का प्यार मिला था. चाहे वह जिम्मी जिम्मी जिम्मी हो या गोरों ना कालों की सभी गानों को फैंस का बेतहाशा प्यार मिला था. वहीं डिस्को डांसर द म्यूजिकल के जरिए दिवंगत सिंगर को ट्रिब्यूट दिया जाएगा, जिसे लेकर फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया है. 

बता दें, हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर के सीक्वल की खबरें जोरों पर थी, जिसे लेकर फैंस ने एक्साइटमेंट भी जताई थी. 

मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
IndiGO Crisis: Airport पर हाहाकार, कौन जिम्मेदार? | Indigo Flight Cancelled | Top News | NDTV