1970 और 80 के दशक में बॉलीवुड पर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, विनोद खन्ना और राजेश खन्ना जैसे दिग्गज कलाकारों का राज था. उनके दबदबे के बीच एक नए एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम रखा जिसने उस दौर के बड़े सितारों को चुनौती दी. हालांकि अब वह अमिताभ बच्चन या धर्मेंद्र की तरह एक्टिवली फिल्मों में काम नहीं करते हैं लेकिन उनका स्टारडम उतना ही मजबूत है जितना पहले था. आज भी उनके फैन्स उनकी तारीफ और उन्हें पसंद करते हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने अपने करियर में कभी न कभी फ्लॉप फिल्म देखी है. जहां कुछ ने सुपरस्टार बनने से पहले असफलताओं से शुरुआत की वहीं 1980 और 90 के दशक का एक सितारा ऐसा भी है जिसने लगातार कई फिल्मों में काम किया और फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन गया.
उन्होंने अपने 47 साल के करियर में 180 फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया है. अपनी लंबी फिल्मोग्राफी के बावजूद ऐसा बताया जाता है कि उन्होंने अपनी लगभग 200 फ़िल्में भी नहीं देखी हैं. मिथुन चक्रवर्ती के सुपरस्टारडम का राज उनकी कमाल की फिल्मोग्राफी में छिपा है.
180 फ्लॉप फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्होंने 50 सफल हिट फिल्में भी दीं जिससे वे बॉलीवुड में चौथे सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले एक्टर बन गए. 1990 के दशक में उन्होंने 1993-98 के बीच लगातार 33 असफल फिल्मों के साथ सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड भी बनाया.
एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "मैंने 370 से ज्यादा फिल्में की हैं जिनमें से मैंने आज तक लगभग 200 फिल्में नहीं देखी हैं. इनमें से 150 फिल्मों ने गोल्डन जुबली और डायमंड जुबली भी पूरी की और कई फिल्में दो साल तक स्क्रीन पर चलीं लेकिन उन 200 फिल्मों में भी मैंने पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम किया."
सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड होने के बावजूद मिथुन चक्रवर्ती ने अपना सुपरस्टारडम बरकरार रखा है. दर्शकों के बीच अभी भी उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है और कई लोग उन्हें सुपरस्टार मानते हैं. मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर, गुरु, अग्निपथ और प्यार झुकता नहीं जैसी मशहूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
मृगया (1976) में अपनी शानदार शुरुआत के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जिसमें उन्होंने गहराई और यथार्थवाद के साथ एक आदिवासी व्यक्ति का किरदार निभाया था. 2023 में, उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके अपार योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.