कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हुए मिथुन चक्रवर्ती, सीने में दर्द की थी शिकायत, पढ़ें डिटेल्स

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द की शिकायत के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल में भर्ती हुए मिथुन चक्रवर्ती
नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द की शिकायत के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता से भाजपा नेता बने मिथुन चक्रवर्ती को सुबह करीब 10.30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह असहज महसूस कर रहे हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है. फैन्स भी एक्टर की हेल्थ को लेकर चिंतित हैं और लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. 

73 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती ने कथित तौर पर एक फिल्म की शूटिंग से घर लौटने पर बेचैनी व्यक्त की, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी सेहत के बारे में अभी और जानकारी आना बाकी है. मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया था. वहीं अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, "मिथुन चक्रवर्ती को आज सुबह भर्ती कराया गया है और वे देखरेख में हैं. हम आगे की जानकारी बाद में दे पाएंगे".

अस्पताल के एक डॉक्टर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''एमआरआई की रिपोर्ट का इंतजार है. वह फिलहाल न्यूरोमेडिसिन विशेषज्ञ की देखरेख में आईटीयू में हैं". गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती फैन्स के बीच मिथुन दा के नाम से फेमस हैं. वे हाल ही में डांस बांग्ला डांस को जज करते नजर आए थे. बता दें कि अलग-अलग भारतीय भाषाओं में मिथुन चक्रवर्ती 350 से अधिक फिल्में कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार सुना कि उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया जा रहा है तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Lalan Singh ने गिनाए विपक्ष के पाप | Waqf Bill | NDTV India