बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर फिल्मों में वैरायटी रोल करने के लिए मशहूर हैं. शक्ति ने अपने लंबे फिल्मी करियर में नेगेटिव से लेकर पॉजिटिव सभी तरह के किरदार निभाए हैं. शक्ति कपूर ने एक्टिंग के गुण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से सीखें और अकसर वहां का अनुभव शेयर करते रहते हैं. शक्ति कपूर ने यहां के अपने कई किस्से शेयर किए हैं. शक्ति ने कुछ समय पहले ऐसा किस्सा शेयर किया था, जिस पर किसी को यकीन करना मुश्किल हो सकता है. शक्ति कपूर ने पहले दिन मिथुन चक्रवर्ती से पंगा ले लिया था. आइए जानते हैं पूरा किस्सा.
शक्ति कपूर ने की ये बड़ी गलती
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती भी एफटीआईआई से एक्टिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. मिथुन ने पहले ही दिन कैंपस जूनियर शक्ति कपूर के बाल काट दिए थे. शक्ति कपूर ने बताया, "मैं एफटीआईआई में एडमिशन के लिए जा रहा था, मेरे साथ राकेश रोशन भी थे, जब तक मैं पुणे पहुंचा, मेरे पास शराब थी और मुझे लगने लगा कि मैं स्टार बन गया हूं, मैं अपने दोस्तों के साथ होस्टल गेट पर पहुंचा, राकेश रोशन जी ने मुझे वहां छोड़ा था, मैंने वहां धोती पहने एक सांवला सा लड़का देखा, दमदार बॉडी थी उसकी, उसने राकेश रोशन जी को देखते ही उनके पैर छुए".
शक्ति ने रोते हुए मांगी माफी
शक्ति ने आगे बताया, "मैंने उस लड़के से कहा शराब पीओगे, उसने मना किया और कहा यहां शराब नहीं पीते, उसने कहा वह मिथुन है, फिर किसी ने मेरी टांग पकड़कर घसीटा और जमीन पर देकर मारा और कहा तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई एक सीनियर से शराब के लिए पूछने की, फिर इन लोगों ने मेरे घने-घने बाल काट दिए, मुझे भी एहसास हुआ कि मैंने गलती की, इतना ही नहीं मुझे उठाकर स्विमिंग पूल में फेंक दिया और 40 चक्कर काटने को कहा, मैं ठंडे पानी 20 मिनट तक पड़ा रहा, मैंने रोते हुए माफी मांगी और घर दिल्ली जाने को कहा, मिथुन ने तरस खाया और कहा आगे सीनियर से ऐसी बदतमीजी मत करना". बता दें, शक्ति और मिथुन ने साथ में दलाल, प्यार का कर्ज, गुरु, गुंडा, क्रांति क्षेत्र में साथ में काम किया है.