मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना का निधन, अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में आई थीं नजर

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है. हेलेना को अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द में उनके करिदार के लिए जाना जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का निधन
नई दिल्ली:

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक का रविवार को अमेरिका में निधन हो गया. डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर शेयर की. हेलेना, अमिताभ बच्चन की 1985 की फिल्म मर्द में अपने किरदार के लिए मशहूर हुई थीं. मिथुन चक्रवर्ती से उनकी शादी चार महीने तक चली थी लेकिन चार महीने के अंदर ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. हेलेना ने रविवार को सुबह 9:20 बजे फेसबुक पर अपनी आखिरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, "अजीब लग रहा है. मिक्स फीलिंग्स आ रही हैं. पता नहीं क्यों. असमंजस में हूं." 

एक पुराने इंटरव्यू में हेलेना ने मिथुन के साथ चार महीने पुरानी शादी को 'धुंधला सपना' बताया था. उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन से कहा था, "काश ऐसा न होता, उन्होंने ही मेरा माइंड वॉश किया था कि वही मेरे लिए सही आदमी हैं, दुर्भाग्य से वह सफल हो गए." उस समय मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी सुलह की अफवाहें थीं. एक्ट्रेस ने शेयर किया था, "मैं उनके पास कभी वापस नहीं जाऊंगी. भले ही वह सबसे अमीर आदमी क्यों ना हों. मैंने गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा. यह एक बुरा सपना था और यह खत्म हो गया है.” 

मिथुन ने हेलेना के पिता से वादा किया था कि वह उसे बेहद प्यार से रखेगा. उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, “जब उसने मुझसे कहा कि वह मुझसे प्यार करता है तो मुझे उस पर विश्वास हो गया. लेकिन जब मैंने उसे बेहतर तरीके से जाना तो मुझे एहसास हुआ कि वह किसी और से नहीं बल्कि खुद से प्यार करता है. वह बेहद इमैच्योर थे और हालांकि मैं उनसे कई साल छोटी थी लेकिन मैं खुद को उनसे बहुत बड़ी महसूस करती थी. वह बहुत ही अधिकार जताते थे और मुझ पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड जावेद से छिपकर मिलने का आरोप लगाते थे. मैं उन्हें समझाने की कोशिश में बहुत गुस्सा हो जाती थी कि मैं उससे नहीं मिलती लेकिन वह यकीन नहीं करते थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News