अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म में 2 मिनट के लिए नजर आया था ये सुपरस्टार, प्रोडक्शन की टीम में बिग बी की...

Mithun Chakraborty did a small role in Amitabh Bachchan film do anjane: अमिताभ बच्चन और रेखा की इस फिल्म में मिथुन ने एक बेहद छोटा सा रोल किया था. इसी फिल्म के दौरान उन्हें एक बड़ी फिल्म मिली और उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार तक जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ और रेखा की इस फिल्म में दो मिनट के लिए दिखे थे मिथुन चक्रवर्ती
नई दिल्ली:

मिथुन चक्रवर्ती भारतीय सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने सालों एक से बढ़कर एक फिल्म दी है और लोगों के दिलों में उनकी काफी इज्जत है. आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन मिथुन को कभी कभी गरीबों का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है. लेकिन खुद अमिताभ के साथ उनकी दोस्ती काफी अच्छी है. फिल्म अग्रिपथ के अलावा गंगा जमुना सरस्वती में मिथुन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने कमाल कर डाला था. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें अमिताभ लीड रोल में थे और मिथुन दो मिनट के रोल में दिखे थे. खुद अमिताभ ने इस बात का जिक्र एक बार किया था. उन्होंने कहा कि मिथुन उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में नए नए आए थे और जमने की कोशिश कर रहे थे. कहां वो छोटी सी भूमिका और आज मिथुन कहां से कहां पहुंच चुके हैं.

अमिताभ की इस फिल्म में छोटे से रोल में थे मिथुन चक्रवर्ती

कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन मिथुन चक्रवर्ती के एक डांस शो में पहुंचे थे. वहां अमिताभ ने 1976 में आई अपनी फिल्म दो अंजाने का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म में मिथुन एक बेहद छोटे से रोल में दिखे थे. रोल इतना छोटा था कि लोगों को याद भी नहीं रहा कि इस फिल्म में मिथुन हैं. आपको बता दें कि मिथुन इस फिल्म में घंटी नामक युवक बने थे जो दो मिनट के लिए स्क्रीन पर आते हैं. मिथुन दरअसल इस फिल्म के प्रोडक्शन की टीम में काम कर रहे थे. इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन की देखभाल का जिम्मा भी उठा रहे थे.

Advertisement

कई फिल्मों में साथ दिखे हैं मिथुन और अमिताभ बच्चन

हालांकि इस फिल्म से मिथुन को पहचान नहीं मिली लेकिन इसी फिल्म के दौरान उन्हें मृगया फिल्म मिली जिसके बल पर उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. दो अंजाने के बाद मिथुन अमिताभ के साथ कई फिल्मों में दिखे जिनमें अग्निपथ और गंगा जमुना सरस्वती शामिल हैं. दोनों के बीच की दोस्ती काफी गहरी है. कहते हैं कि जब कुली फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी तो उनकी सलामती की दुआ करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी छाती चीर कर मां काली से प्रार्थना की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर Harsha Richaria ने क्या कह दिया?
Topics mentioned in this article