मिथुन चक्रवर्ती की बेटी की सादगी ने जीता फैंस का दिल, बड़ी-बड़ी आंखें और डस्की ब्यूटी देख बोले- 'दुनिया की सबसे सुंदर लड़की'

खूबसूरती के मामले में मिथुन चक्रवर्ती की बेटी बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स को टक्कर देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

आज कल स्टार किड्स का बोलबाला है. चाहे जाह्नवी कपूर हो या फिर सारा अली खान या फिर न्यासा देवगन, मीडिया हो या सोशल मीडिया हर जगह ये छाई रहती हैं. लेकिन आज हम एक ऐसी स्टार किड के बारे में बात कर रहे हैं, जो लाइमलाइट से तो दूर रहती हैं, लेकिन खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से पीछे नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती की. दिशानी बेहद खूबसूरत दिखती हैं और काफी ग्लैमरस भी हैं.

दिशानी चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती की गोद ली हुई बेटी हैं. दिशानी न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. मिथुन चक्रवर्ती अपने बेटों से ज्यादा प्यार बेटी दिशानी से करते हैं. मिथुन की पत्नी योगिता भी दिशानी को अपने बेटों से अधिक चाहती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशानी चक्रवर्ती ने तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के द मोनार्च इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है. साल 2017 में आई ‘हॉली स्मोक' शॉर्ट फिल्म के साथ दिशानी चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भी दिशानी कई शॉर्ट फिल्मों में नजर आईं. दिशानी चक्रवर्ती अभिनय के साथ ही राइटिंग का भी शौक रखती हैं.

दिशानी को डॉगीज से काफी लगाव है. अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपने फेवरेट पेट यानी डॉगी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिशानी अपनी पिता मिथुन चक्रवर्ती के बेहद करीब हैं. दिशानी मिथुन को अपना आदर्श मानती हैं. उनकी सिखाई बातों को वो हमेशा याद रखती हैं और उन्हें फॉलो करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Bloc Protest Against SIR: 'वोट चोरी' के खिलाफ इंडिया ब्लाॅक का हल्ला बोल