मदालसा शर्मा ने स्टाइलिश चाल से जीता फैन्स का दिल, वायरल हुआ मिथुन चक्रवर्ती की बहू का Video

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू और टीवी शो 'अनुपमा' में काव्या का रोल प्ले कर रहीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो से धमाल मचाए हुए हैं. मदालसा शर्मा का अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टाइलिश वॉक के साथ-साथ झूमती हुई दिख रही हैं. मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा का यह स्टाइलिश अंदाज फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक ट्रेंडिंग म्यूजिक पर शानदार तरीके से परफॉर्म कर रही हैं. उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में मदालसा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. मदालसा शर्मा ने मिमोह चक्रवर्ती संग शादी रचाई है.

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं, वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मदालसा शर्मा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं. शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था. मदालसा शर्मा और मिमोह चक्रवर्ती की शादी साल 2018 के जुलाई महीने में हुई थी. मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है. 

Featured Video Of The Day
Top 10 Headline: Trump ने भारत के वोटर टर्नआउट फंड पर फिर उठाए सवाल BJP ने की जाँच की मांग