मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने 'गुड़ नाल इश्क मीठा' सॉन्ग पर किया डांस, वायरल हुआ Video

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. मदालसा शर्मा नियमित अंतराल पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर रही हैं. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने फिर से अपनी लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Video) अपने को-स्टार संग 'गुड़ नाल इश्क मीठा' (Gud Naal Ishq Mitha) सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स वीडियो देख उनके एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मदालसा इन टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में काव्या झावेरी (Kavya) का किरदार अदा कर रही हैं. बता दें कि मदालसा शर्मा ने मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) संग शादी रचाई है. मदालसा काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं, वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं. शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था. मदालसा शर्मा और मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) की शादी साल 2018 के जुलाई महीने में हुई थी. मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है. मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे