Mission Raniganj Box Office Collection Day 7: जवान से ज्यादा मिशन रानीगंज के हाथ लगी बॉक्स ऑफिस कमाई, जानें 7वें दिन का कलेक्शन 

Mission Raniganj Box Office Collection day 7: सातवें दिन यानी गुरुवार को जवान का कलेक्शन घटा तो वहीं अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज का कलेक्शन ज्यादा रहा है, जो कि फैंस को हैरान कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Mission Raniganj Box Office Collection day 7 फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Mission Raniganj Box Office Collection day 7: साल 2023 में अक्षय कुमार की सेल्फी के बाद मिशन रानीगंज भी फ्लॉप होने की गिनती में शामिल होती नजर आ रही है. हालांकि अभी केवल 7 दिन ही बीते हैं. जबकि 36वें दिन जवान की कमाई जारी है. लेकिन मिशन रानीगंज के लिए खुशी की बात यह है कि सातवें दिन जवान से ज्यादा कमाई कर ली है, जो कि मेकर्स के लिए खुशखबरी हो सकती है. तो आइए आपको बताते हैं सात दिनों में अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज के हाथ कितना कलेक्शन लगा है.... 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, मिशन रानीगंज ने छठे दिन यानी गुरुवार को केवल 1.30 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि जवान का कलेक्शन केवल 88 लाख ही रहा है. वहीं भारत में फिल्म की कमाई देखें तो यह केवल 18.25 करोड़ सात दिनों में हो गई है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 23.5 करोड़ पहुंच गया है. इंडिया ग्रॉस की बात करें तो यह 20 करोड़ तक हासिल किया है. लेकिन फिल्म का बजट 100 करोड़ तक होने के चलते यह बेहद कम है. 

मिशन रानीगंज की छह दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 2.8 करोड़, दूसरे दिन 4.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़, पांचवे दिन 1.5 करोड़ और छठे दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. हालांकि वीकेंड पर फिल्म कितनी कमाई हासिल करती है. यह देखना दिलचस्प होगा. 

बता दें, साल 2023 में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद 11 अगस्त को गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज हुई थी, जिसने बजट से ज्यादा कलेक्शन हासिल करके एक्टर की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो गई थी. लेकिन मिशन रानीगंज अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों में शामिल होती दिख रही है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता