Mission Raniganj Box Office Collection Day 6: एक के साथ एक फ्री ऑफर पर भी नहीं उठ रही मिशन रानीगंज की कमाई, 6 दिन की इतनी कमाई

Mission Raniganj Box Office Collection day 6: अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज के साथ एक पर एक फ्री ऑफर मिलने के बावजूद कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिल रही.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Mission Raniganj Box Office Collection Day 6 फिल्म ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Mission Raniganj Box Office Collection day 6: अक्षय कुमार ओएमजी 2 के बाद मिशन रानीगंज लेकर लौटे हैं, जो दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकामयाब नजर आ रही है. इसके बावजूद की फिल्म के साथ एक पर एक फ्री का ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि फिल्म की कमाई पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. तभी तो फिल्म का कलेक्शन बजट का आधा भी कमा पाएगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. जबकि अगर बजट की कमाई हासिल कर ले तो यह किसी हैरानी से कम नहीं होगा. तो आइए आपको बताते हैं छठे दिन फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, मिशन रानीगंज ने छठे दिन यानी बुधवार को केवल 1.30 करोड़ की कमाई की है, जो कि पांच दिनों के मुकाबले कम है. वहीं भारत में फिल्म की कमाई देखें तो यह केवल 16.90 करोड़ छह दिनों में हुई है. वर्ल्डवाइड देखें तो 22 करोड़ की दुनियाभर में कमाई और इंडिया ग्रॉस 18.5 करोड़ हुआ है. जबकि फिल्म का बजट केवल 55 करोड़ है.

मिशन रानीगंज की पांच दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 2.8 करोड़ की ओपनिंग, दूसरे दिन 4.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़ और पांचवे दिन 1.5 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया था.  

Advertisement

गौरतलब है कि 11 अगस्त को गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज हुई थी, जिसने बजट से ज्यादा कलेक्शन करते हुए दुनियभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. जबकि मिशन रानीगंज अभी बजट का आधा कलेक्शन भी कर पाने में अभी धीमी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?