Mission Raniganj Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' ने तोड़ा दम, चौथे दिन की सबसे कम कमाई

Mission Raniganj Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे, लेकिन दुख की बात ये है कि फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन ही कछुए की रफ्तार पकड़ ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mission Raniganj Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' ने तोड़ा दम
नई दिल्ली:

Mission Raniganj Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे, लेकिन दुख की बात ये है कि फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन ही कछुए की रफ्तार पकड़ ली है. जी हां, हाल ही में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म की कमाई उतनी नहीं हुई, जितनी मेकर्स ने उम्मीद की थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3 करोड़ से कम की कमाई की थी, जो कि अपने आप में ही चौंकाने वाली बात थी. आज हम आपको अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के चौथे दिन का आंकड़ा बताने जा रहे हैं. कितना रहा मिशन रानीगंज का चौथे दिन यानी मंडे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, चलिए जानते हैं. 

मिशन रानीगंज के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज ने पहले दिन 2.75 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ आया और इसने 4.80 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 5 करोड़ बटोरे. अब बात करें फिल्म के चौथे दिन कलेक्शन की तो शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक मिशन रानीगंज ने मंडे को अब तक की सबसे कम 1.25 करोड़ की कमाई की है. चारों दिन के आंकड़े को अगर मिला लिया जाए तो फिल्म अब तक कुल 13.85 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है.

तलपति विजय की फिल्म लियो देगी टक्कर 
ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज कब तक सिनेमाघरों में टिकी रहती है. वैसे अगर आसार यही रहे तो फिल्म जल्द ही थिएटर से उतर भी जाएगी. इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई भी कम होगी क्योंकि तलपति विजय की लियो भी 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. बात करें मिशन रानीगंज की तो फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास