Mission Impossible Box Office Collection Day 2: टॉम क्रूज ने हिंदी में भी दिखाया जलवा, दो दिन में कमा डाले इतने करोड़

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक हॉलीवुड की यह हालिया रिलीज सिनेमाघरों में एक जबरदस्त हिट रही, जिसने रिलीज के महज दो दिनों में मोटी कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mission Impossible Box Office Collection Day 2
Social Media
नई दिल्ली:

Mission: Impossible Box Office Collection Day 2: टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है. फिल्म ने अपनी शानदार कास्ट, दिलचस्प कहानी और वफादार फैन्स की बदौलत अपनी रिलीज के महज दो दिनों में ही करीब ₹35 करोड़ की कमाई कर ली है. 17 मई को रिलीज हुई यह एक्शन-थ्रिलर इस फ्रेंचाइजी की आठवीं और आखिरी किस्त है. भारतीय फैन्स को इस फिल्म तक एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस मिली है जो 23 मई को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. क्रूज की ब्लॉकबस्टर एक्शन फ्रेंचाइजी का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था.

मिशन: इम्पॉसिबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक हॉलीवुड की यह हालिया रिलीज सिनेमाघरों में एक जबरदस्त हिट रही, जिसने रिलीज के महज दो दिनों में ₹34.22 करोड़ की कमाई की. रविवार (18 मई) को टॉम क्रूज की फिल्म ने 17.69 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स के पसंदीदा जासूस एथन हंट की भूमिका निभाई है. यह फिल्म पहले दिन की कमाई 16.5 करोड़ रुपये से 7.21 प्रतिशत ज्यादा है.

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी मिशन: इम्पॉसिबल की यह किस्त चार भाषाओं में रिलीज हुई थी: अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु. हालांकि इसने अपनी मूल भाषा अंग्रेजी में सबसे अच्छा परफॉर्म किया है. दो दिनों में मिशन: इम्पॉसिबल के अंग्रेजी वर्जन ने 22.31 करोड़ रुपये कमाए.

रविवार (18 मई) को फिल्म ने अंग्रेजी में 11.31 करोड़ रुपये कमाए, जबकि क्षेत्रीय भाषाओं में कमाई एवरेज रही. हिंदी में हॉलीवुड फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये, तेलुगु में 54,00,000 रुपये और तमिल में 34,00,000 रुपये कमाए.

मिशन: इम्पॉसिबल के बारे में
बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड ओपनर बन गई है. पैरामाउंट पिक्चर्स, टीसी प्रोडक्शंस और स्काईडांस मीडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म में हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी, एंजेला बैसेट और पोम क्लेमेंटिएफ जैसे कलाकारों ने लीड रोल निभाए हैं साथ ही लीड एक्टर टॉम क्रूज भी हैं.

IMDb डिटेल में कहा गया है, "कहानी डेड रेकनिंग के आखिरी सीन को आगे बढ़ाती है जिसमें एथन हंट क्रूसिफिक्स की चाबी अपने साथ ले जाने में सफल हो जाता है. यह प्रलय का दिन है!" सितारों से सजी कास्ट और आकर्षक स्टोरी बोर्ड के साथ यह एक एड्रेनालाईन से भरपूर क्लोजिंग का वादा करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: JDU की पहली लिस्ट जारी, 57 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान | Breaking