Mission Impossible 7 Review: 61 का हीरो, 27 साल पुरानी फ्रेंचाइजी, लेकिन एक्शन ऐसा देखकर कहेंगे ओह माय गॉड- पढ़ें मूवी रिव्यू

Mission Impossible 7 Review: टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' रिलीज हो गई है. जानें कैसी है फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
Mission Impossible 7 Review: जानें कैसी है टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7'
नई दिल्ली:

एक्शन, रफ्तार, स्टाइल और टॉम क्रूज के लिए पहचानी जाने वाली 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की सातवीं फिल्म रिलीज हो गई है. 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' में भी वह हर मसाला है जिसके लिए इस फ्रेंचाइजी को पहचाना जाता है. टॉम क्रूज ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह पूरी फिल्म को अकेले दम पर खींच सकते हैं, फिर वह चाहे सांस रोक देने वाले एक्शन हों या फिर अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर कुछ करना. फिल्म को डायरेक्ट किया है क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने और फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म और किस तरह एक बार फिर टॉम क्रूज ने जीता दिल.

मिशन इम्पॉसिबल 7 की कहानी

दुनिया बदल रही है तो टॉम क्रूज यानी ईथन हंट को जिनसे लड़ना है, वह दुश्मन भी बदल रहे हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' में एआई से टक्कर है क्योंकि इसके जरिये विनाश लाया जा सकता है. इसे रोकने का जरिया भी है. बस इसकी चाबी को किसी तरह हासिल करनी है, यही फिल्म की कहानी है. एक बार फिर टॉम क्रूज अपने एजेंट्स के साथ मिलकर एआई (आर्टिफिशल इंटेलीजेंस) और उसके जरिये तबाही लाने के मंसूबे रखने वालों को नेस्तानाबूद करने निकलते हैं. अब मिशन है और वह भी इम्पॉसिबल तो टॉम क्रूज भी कुछ असंभव सा करते नजर आएंगे. फिर वह ट्रेन पर फाइटिंग हो, पहाड़ों पर बाइक चलाना हो या फिर दो संकरी दीवारों के बीच दौड़ लगाना, हर काम में टॉम क्रूज ने सांसें रोक दी हैं. फिल्म में पानी से लेकर हवा तक में करतब और तलवार से लेकर बंदूक तक से फाइट को देखा जा सकता है. फिल्म का रेल सीन शानदार और पहाड़ से मोटरसाइकिल जंप देखकर थ्रिल पैदा होता है. हालांकि फिल्म की कहानी सेकंड हाफ में थोड़ी हांफने लगती है, लेकिन टॉम क्रूज एकदम तरोताजा रहते हैं. फिर टॉम क्रूज जैसा सितारा हो तो डायरेक्टर उसका भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करता है जो मिशन इम्पॉसिबल 7 में दिखता भी है.

मिशन इम्पॉसिबल 7 में एक्टिंग

मिशन इम्पॉसिबल ऐसी फ्रेंचाइजी है जो टॉम क्रूज के बलबूते चल रही है. मिशन इम्पॉसिबल का पहला पार्ट 1996 में आया था. सुपरहिट रहा था. इस तरह इस फ्रेंचाइजी को 27 साल हो चुके हैं, लेकिन न तो टॉम क्रूज थके हैं और न ही उनकी फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता में ही कोई गिरावट आई है. यह फिल्म भी वन मैन शो की तरह सामने आती है. बेशक टॉम क्रूज 61 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म में अपनी उम्र को बहुत ही पीछे छोड़ दिया है. रेबेका फर्ग्यूसन टॉम क्रूज के साथ नजर आई हैं और उन्होंने एक बार फिर दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग और वैनेसा किर्बी ने भी अच्छा काम किया है. एक बार फिर कहना चाहेंगे कि फिल्म पूरी तरह से टॉम क्रूज की ही है. 

Advertisement

मिशन इम्पॉसिबल 7 वर्डिक्ट

27 साल पुरानी फ्रेंचाइजी और 61 साल का हीरो जो सभी सात पार्ट में नजर आया है. उसके इरादे और काम को लेकर जुनून पहले से ज्यादा इंटेंस हो गया है. टॉम क्रूज का चार्म, एक्शन और स्टंट फिल्म को बेजोड़ बनाते हैं. डायरेक्टर क्रिस्टोफर ने फिल्म में हर वह मसाला पिरोया है जो इसे बाकी फ्रेंचाइजी की टक्कर में खड़ी करती है. फिल्म की यूएसपी इसका एक्शन है, और यह कतई बेतुका नहीं है. इस तरह 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' टॉम क्रूज के फैन्स, एक्शन फिल्म प्रेमियों और हॉलीवुड की शानदार फिल्मों के शौकीनों के लिए मस्ट वॉच है.

Advertisement

रेटिंग: 4/5 स्टार
डायरेक्टर: क्रिस्टोफर मैकक्वेरी
कलाकार: टॉम क्रूज, हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?