Box Office: मिशन इम्पॉसिबल 7 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन छुड़ा रहा पसीने, सत्यप्रेम की कथा और कैरी ऑन जट्टा 3 का नहीं चला जादू, जानें कलेक्शन

Box Office Collection: टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आगे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा और गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 का कलेक्शन फीका लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Mission Impossible 7 के आगे फिका रहा सत्यप्रेम की कथा और कैरी ऑन जट्टा का कलेक्शन
नई दिल्ली:

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का जादू फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है. जहां वीक डेज होने के बावजूद दो दिनों में फिल्म की कमाई 25 करोड़ पार करने के करीब पहुंच गई है तो वहीं इसके कारण 15 दिन पहले रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) और कैरी ऑन जट्टा (Carry On Jatta) की कमाई पर असर पड़ने लगा. जबकि वीकेंड का इंतजार कर रहे फैंस के लिए कौनसी फिल्म देखी जाए इसका फैसला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसका असर साफ तौर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल सकता है.  आइए आपको बताते हैं इन फिल्मों का कलेक्शन.

मिशन इम्पॉसिबल 7 की बात करें तो फिल्म को रिलीज हुए केवल दो दिन हुए हैं, जिसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन 21.30 करोड़ पहुंच गया है. दरअसल, पहले दिन 12.3 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 9 करोड़ की कमाई की है. हालांकि यह पहले दिन के मुकाबले कम है. लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार हैं. 

सत्यप्रेम की कथा की बात करें तो 15वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.30 करोड़ की कमाई की है, जो कि लगभग 14वें दिन के कलेक्शन के बिल्कुल सेम है. वहीं फिल्म की कुल कमाई 15 दिनों में 72.76 हो गई है. जबकि 100 करोड़ की कमाई दुनियाभर में पहले ही कर चुकी है. 

गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 की बात करें तो 15वें दिन फिल्म ने 0.70 करोड़ की कमाई की है. जबकि 14वें दिन यह 0.75 थी. वहीं 15 दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 39.05 करोड़ की कमाई कर ली है. 

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

Featured Video Of The Day
Jammu में 24 घंटे का Red Alert...Vaishno Devi में भूस्खलन से भारी तबाही, देखें Updates | Cloudburst