Mission Impossible 7 BO Collection Day 14: ओपेनहाइमर की कमाई के बीच नहीं कम हुआ मिशन इम्पॉसिबल 7 का जादू, हासिल करने को तैयार ये मुकाम  

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 14: बार्बी और ओपेनहाइमर के जबरदस्त कलेक्शन के बीच टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने से सिर्फ कुछ ही दूर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 14: फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 14: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर और म्यूजिकल फैंटसी फिल्म बार्बी की चर्चा जोरों पर है. हालांकि टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 भी किसी से पीछे नहीं है. इसका अंदाजा फिल्म के 100 करोड़ पार करने की रेस को देखकर लगाया जा सकता है, जो हर एक दिन 100 करोड़ के करीब पहुंचती जा रही है. इतना ही नहीं ओपेनहाइमर और बार्बी के कलेक्शन के बीच लगातार कमाई कर रही है और दर्शकों से तारीफ पाती दिख रही है. आइए आपको बताते हैं 14 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन यानी मिशन इम्पॉसिबल 7 ने 14वें दिन 1.5 करोड़ की कमाई भारत में की है, जिसके बाद फिल्म का कुल आंकड़ा 95.70 करोड़ हो गया है. वहीं 100 करोड़ पार करने से टॉम क्रूज की फिल्म कुछ ही करोड़ दूर है. हालांकि देखना होगा फिल्म यह आंकड़ा पार करने में कितने दिन लगेगें.  

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award 2024: Olympic पदक विजेता Praveen Kumar को खेल रत्न पुरस्कार | Exclusive Interview