आमिर खान की शोले को मिस वर्ल्ड का कैमियो भी नहीं लगा पाया था पार, सिनेमाघरों में था सन्नाटा, प्रोड्यूसर की जेब पर गिरी थी बिजली

आमिर खान की इस फिल्म की तुलना रमेश सिप्पी की शोले से की गई थी. कहानी कुछ हद तक वैसी थी लेकिन फिलम का जादू वैसा नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौनसी एक्ट्रेस थी राजा हिंदुस्तानी के लिए पहली पसंद ?
नई दिल्ली:

ट्विंकल खन्ना, फैजल खान और आमिर खान की मेला ने हाल ही में अपनी रिलीज के 25 साल पूरे किए. यह फिल्म अपने दौर की चर्चित फिल्म थी और नेटिजन्स को इसका बहुत बेसब्री से इंतजार था लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. मेला 7 जनवरी, 2000 को रिलीज हुई थी. क्या आप जानते हैं कि मेला के लिए ट्विंकल खन्ना पहली पसंद नहीं थीं? हां, आपने सही पढ़ा! मेला के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन पहली पसंद थीं और डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बताया कि एक्ट्रेस उनके लिए फिल्म में कैमियो करने के लिए क्यों राजी हुईं.

दर्शन बॉलीवुड हंगामा से बात कर रहे थे जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या असल में पहली पसंद थीं? उन्होंने कहा, 'वह थीं. वह राजा हिंदुस्तानी (1996) में मेमसाब की भूमिका के लिए भी मेरी पहली पसंद थीं. मेरा दिल उन पर था. लेकिन उन्हें तुरंत मिस वर्ल्ड के लिए जाना था. मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था क्योंकि मैं एक ऐसी एक्ट्रेस चाहता था जो अपना पूरा समय फिल्म और बॉलीवुड को दे सके.

उन्होंने यह भी कहा उनके लेवल की एक एक्ट्रेस शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान के साथ काम कर चुकी थी. आप नाम बताइए. फिर भी वह राजी हो गईं और उस सीन को शूट करने के लिए कुछ घंटे गाड़ी चलाई.' उन्हें आमिर के साथ नहीं बल्कि फैजल खान के साथ जोड़ा गया था और फिर भी वह उनके लिए मेला में कैमियो करने के लिए राजी हो गईं. 

Advertisement

डायरेक्टर ने कहा कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि ऐश्वर्या ने फिल्म में कैमियो क्यों किया और ट्विंकल लीड रोल में थीं. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी महिलाओं से मिला हूं जिन्होंने मुझसे कहा है, 'क्या सर आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया!' उन्होंने कहा, 'यह ट्रैक हॉलीवुड ने द गुरु (2002) के लिए खरीदा था. वास्तव में मैं अकेला बॉलीवुड डायरेक्टर हूं जिसके 3 गाने हॉलीवुड मेकर्स ने खरीदे और उन्होंने शूट किए. राजा हिंदुस्तानी का 'परदेसी परदेसी' और 'पूछो जरा पूछो' वी फॉर वेंडेट्टा (2005) के साउंडट्रैक का हिस्सा थे और केट विंसलेट-स्टारर होली स्मोक (1999) में बैग्राउंड में बजाया गया था.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर बात करें तो मेला ट्विंकल की आखिरी फिल्मों में से एक थी और उन्होंने 2001 में फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा के साथ फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Jhuggi Politics: झुग्गियों में रहने वाले 20 लाख वोटरों को लुभाने की राह कितनी आसान?