किसने जीता मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब, जानें कौनसे पायदान पर रहा भारत 

मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित 71वें मिस वर्ल्ड 2024 में चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने विनर का खिताब अपने नाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने पहना मिस वर्ल्ड 2024 का ताज
नई दिल्ली:

मिस वर्ल्ड 2024 का फिनाले हो गया है. इस बार 71वीं मिस वर्ल्ड का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें 24 वर्षीय चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया. 115 देशों के प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा में क्रिस्टीना ने अपने नाम विजेता का खिताब किया. वहीं पिछले साल की विजेता मिस वर्ल्ड 2022 पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में ताज पहनाया, जिसकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

ये भी देखें: जानें क्यों जैकलिन फर्नांडीस कहलाती हैं सीक्वल क्वीन

मिस वर्ल्ड 2024 में 12 जज के पैनल में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज सेलेब्स शामिल थे, जिन्होंने यह फैसला लिया. जबकि करण जौहर और पूर्व मिस वर्ल्ड मेगन यंग ने इस शो को होस्ट किया. वहीं शान, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी. क्रिस्टीना ने जहां विनर का खिताब अपने नाम किया तो वहीं लेबनान की यास्मीन जेटून फर्स्ट रनर-अप रहीं. 

Advertisement

बता दें, मिस इंडिया 2022 की विनर रहीं सिनी शेट्टी ने मिस वर्ल्ड 2024 में भारत की दावेदारी की. लेकिन वह टॉप 4 में भी जगह नहीं बना पाईं और रेस से बाहर हो गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs AUS CT 2025 Semfinal: 264 रन पर सिमटी Australia, जानिए क्या बोले भारतीय फैंस?