पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, फिल्में हुईं फ्लॉप... चौथी मिस वर्ल्ड 1999 विजेता युक्ता मुखी के लेटेस्ट लुक ने किया फैंस को हैरान  

मिस वर्ल्ड 1999 विनर युक्ता मुखी को 25 साल बाद देखकर फैंस हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मिस वर्ल्ड 1999 की विजेता युक्ता मुखी का 25 साल बदला लुक
नई दिल्ली:

मिस वर्ल्ड 2024 का समापन हो चुका है और इस बार चेक रिपब्लिक की क्रिस्टिना ने 71वें मिल वर्ल्ड का ताज पहना है. हालांकि ऐसा नहीं है कि भारत की जीत नहीं हुई है. अब तक 6 बार इस खिताब को भारत ने अपने नाम किया है, जिसमें पहली रीता फारिया हैं, जिन्होंने 1966 में पहला मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा जोनस और मानुषी छिल्लर ने यह खिताब अपने नाम किया. लेकिन आज हम आपको 1999 में मिस वर्ल्ड बनीं युक्ता मुखे की लेटेस्ट वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. 

युक्ता इंदरलाल मुखी इंडियन सिविक एक्टिविस्ट और मिस वर्ल्ड 1999 प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं. वह यह खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय महिला हैं. इसी बीच मिस वर्ल्ड 2024 में उन्हें स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो जूम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. इस दौरान उनका साड़ी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लुक देख फैंस भी हैरान हो गया है. 

Advertisement

इससे पहले उन्हें 1999 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहना था, जो कि एक पूर्व मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को प्यासा, मेमसाहब, कठपुतली और लव इन जापान जैसी फिल्मों में देखा गया. हालांकि उनका करियर उड़ान नहीं भर पाया. 

Advertisement

Advertisement

प्रॉफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ भी एक्ट्रेस की कुछ खास नहीं रही. दरअसल, साल 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन और फाइनेशियल कंसल्टेंट प्रिंस तुली से शादी की. इसके बाद वह बेटे की मां बनीं. लेकिन साल 2013 में पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद आपसी सहमति से दोनों का तलाक हो गया और बेटे के साथ भारत आ गईं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India