Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: हरनाज ने इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब, देखें वीडियो

भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. हरनाज कौर संधू से पहले सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीते थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो में देखें हरनाज कौर संधू से पूछा गया क्या सवाल
नई दिल्ली:

भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीत लिया है. हरनाज कौर संधू से पहले सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 1994 और लारा दत्ता (Lara Dutta) ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीते थे. इस तरह 21 साल बाद फिर यह खिताब भारत आया है. हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, और उन्होंने यह खिताब पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की प्रतिद्ंद्वियों को हराकर जीता है. हरनाज कौर को यह मिस यूनिवर्स का ताज मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहनाया. मिस यूनिवर्स की सिलेक्शन कमेटी में भारत की उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), अदामारी लोपेज (Adamari Lopez), एड्रियानी लीमा, चेस्ली क्रिस्ट, आइरिस मिटेनेयर, लॉरी हार्वे, मारियन रिवेरा और रेना सोफर शामिल थीं. बता दें कि हरनाज कौर संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और वह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी कर रही हैं. 

हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) से अंतिम सवाल-जवाब के दौरान पूछा गया कि वह युवतियों को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निबटें. हरनाज कौर गिल ने उसका जवाब दिया, 'आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना, यह जानना कि आप अद्वितीय हैं और यही बात आपको सुंदर बनाती है. अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें. आपको यही बात समझने की जरूरत है. आगे आएं और अपने लिए बात करें क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हैं, और आप अपनी आवाज खुद हैं. मैं खुद में यकीन करती हूं इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका