मिस ब्राजील ग्लीसी कोर्रिया का 27 साल की उम्र में निधन, एक सर्जरी से दांव पर लग गई जान

मिस ब्राजील ग्लीसी कोर्रिया की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है की ग्लीसी कोर्रिया ने हाल ही में टॉन्सिल का ऑपरेशन करवाया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिस ब्राजील ग्लीसी कोर्रिया का 27 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली:

मिस ब्राजील ग्लीसी कोर्रिया की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है की ग्लीसी कोर्रिया ने हाल ही में टॉन्सिल का ऑपरेशन करवाया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई है. दरअलस 20 जून को ग्लीसी कोर्रिया का टॉन्सिल का ऑपरेशन होने के बाद मौत हो गई है, लेकिन इस ऑपरेशन के बाद उन्हें अधिक ब्लीडिंग हुई और फिर उनका कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. बताया जा रहा है की ग्लीसी को ऑपरेशन के 5 दिन बात तेज ब्लीडिंग होना चालू हो गई थी. जिसके बाद वे कोमा में चली गईं. तकरीबन 2 महीने कोमा में रहने के बाद एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई. आपको बता दें की ग्लीसी का ऑपरेशन अप्रैल में हुआ था.


ग्लीसी कोर्रिया के एक रिश्तेदार का कहना है की टॉन्सिल के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स से कोई ना कोई गलती हुई होगी जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई और आज यह हुआ है. ग्लीसी के शव को पुलिस ने पोर्स्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी सभी लोग रिपोर्ट्स के आने का इंतजार कर रहे हैं. 

VIDEO:रकुल प्रीत सिंह और मौनी रॉय का डे आउट

Featured Video Of The Day
Vijay Mallya और Lalit Modi की London में Grand Party | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal