मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज डेट को प्राइम वीडियो की चुप्पी, गुस्साए पंकज त्रिपाठी और अली फजल

मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज हो रहा है? हर किसी की जुबान पर यही सवाल है. यह सवाल सिर्फ प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज के फैन्स ही नहीं पूछ रहे हैं, बल्कि पंकज त्रिपाठी और अली फजल भी इस सवाल को पूछ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिर्जापुर सीजन 3 कब होगा रिलीज? प्राइम वीडियो की नई पोस्ट
नई दिल्ली:

Mirzapur Season 3 Release Date: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर, कौन सी वेब सीरीज कब रिलीज होगी, इसको लेकर भी फैंस में खासी क्यूरियोसिटी रहती है. ओटीटी प्लेटफॉर्म इस क्यूरयोसिटी को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम करते हैं. कुछ ही दिन पहले अमेजॉन प्राइम वीडियो के पंचायत के अगले सीजन की रिलीज डेट को लेकर काफी क्रिएटिव पोस्ट देखने को मिले थे. हर बार मेकर्स ऐसी पोस्ट कर रहे थे कि डेट जाने की इच्छा और ज्यादा बढ़ रही थी. अब बारी मिर्जापुर सीजन 3 की है जिसकी रिलीज डेट को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक इंटरेस्टिंग पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कुछ अलग-अलग तस्वीरें हैं. जिसमें खुद पंकज त्रिपाठी, अली फजल सहित शो की दूसरी कास्ट, मिर्जापुर की रिलीज डेट जानने को उत्सुक दिख रही हैं.

अमेजॉन प्राइम वीडियो और ये है मिर्जापुर के इंस्टाग्राम अकाउंट्स ने साझा पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में अलग-अलग फोटो हैं और हर फोटो मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर उत्सुकता बढ़ाती है. पहली फोटो में पंकज त्रिपाठी किसी से फोन पर बात करते दिख रहे हैं. उस पर कैप्शन लिखा है आज कल मिर्जापुर सीजन 3 बहुत सुनने में आ रहा है. दूसरी फोटो में अली फजल और एक अन्य कलाकार नजर आता है. उस पर कैप्शन लिखा है. भौकाल मचा देंगे अगर नहीं बताओगे. मिर्जापुर सीजन 3? अगली फोटो में फिर लिखा है चलो अब बता भी दो, मिर्जापुर सीजन 3? इस कैप्शन के साथ भी पंकज त्रिपाठी ही दिख रहे हैं. इसकी अगली फोटो में फिर पंकज त्रिपाठी और एक अन्य कलाकार घूरते हुए नजर आते हैं. कैप्शन लिखा है. डेट तो बोल दो एट लीस्ट, मिर्जापुर सीजन 3? आखिरी  फोटो में दो आर्टिस्ट दिख रहे हैं और कैप्शन लिखा है, एक लास्ट टाइम इज्जत से आस्किंग, मिर्जापुर सीजन 3? खुद प्राइम वीडियो ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है भौकाल मचने वाला है क्या.

Advertisement

ये पोस्ट मिर्जापुर सीजन थ्री की रिलीज को लेकर जितना बज क्रिएट कर रही है, फैंस भी वाकई में डेट जानने के लिए उतने ही बेताब हैं. एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि डेट जानने के लिए ऊपर से नीचे तक स्क्रॉल कर लिया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. एक फैन ने लिखा कि ये जो डेट का इंतजार होता है न वो बहुत मुश्किल होता है. कुछ यूजर्स ने प्रिडिक्ट किया है कि वेब सीरीज का तीसरा सीजन जून में रिलीज होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines 18 May 2025: Operation Sindoor | India Pakistan Ceasefire | Rahul Gandhi | ISRO | War