Mirzapur फेम एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन, अली फजल के ऑनस्क्रीन ससुर का निभाया था किरदार 

खबरों की मानें तो 56 साल के शाहनवाज प्रधान एक फंक्शन का हिस्सा बने थे. जहां उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिर्जापुर फेम शाहनवाज प्रधान का हुआ निधन
नई दिल्ली:

पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर फेम एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है. 'गुड्डू भैया' यानी एक्टर अली फजल के ससुर का किरदार से फेमस शाहनवाज का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया है, जिसके चलते फैंस और बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उनके एक्टिंग करियर को याद करते हुए भी नजर आ रहे हैं.    

खबरों की मानें तो 56 साल के शाहनवाज प्रधान एक फंक्शन का हिस्सा बने थे. जहां उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि एक्टर को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शाहनवाज के को एक्टर राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की पुष्टि की है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, शाहनवाज भाई को आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जहीन इन्सान और कितने बेहतर अदाकार थे आप. मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि शाहनवाज प्रधान मिर्जापुर में गुड्डू भैया के ससुर के रूप में पॉपुलर हुए थे. दरअसल, उन्होंने इस  सीरीज में श्वेता (गोलू) और श्रिया पिलगांवकर यानी स्वीटी के पिता परशुराम गुप्ता का किरदार निभाया था. हालांकि शाहनवाज इससे पहले 80s के टीवी सीरियल्स में पॉपुलर हुए थे. वहीं इसके अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फैंटम फिल्म का नाम भी शामिल है. अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह हाल ही में उनकी नई फिल्म मिड डे मील रिलीज हुई थी, जिसके बाद वह जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में उठते सवालों का जवाब कब देगी Mumbai Police? NDTV Election Café