Mirzapur की बीना त्रिपाठी ने दिया वेब सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट, आप भी जानें किस पड़ाव पर है अमेजन प्राइम वीडियो का शो

मिर्जापुर के कालीन भैया की बीवी बीना त्रिपाठी तो आपको याद ही होंगी. मिर्जापुर सीरीज की वह पॉपुलर कैरेक्टर्स में से हैं और उन्होंने अमेजॉन प्राइम वीडियो की अपनी सुपरहिट वेब सीरीज से जुड़े लेटेस्ट अपडेट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 को लेकर आया यह लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

मिर्जापुर के कालीन भैया की बीवी बीना त्रिपाठी तो आपको याद ही होंगी. मिर्जापुर सीरीज की वह पॉपुलर कैरेक्टर्स में से हैं और उन्होंने अमेजॉन प्राइम वीडियो की अपनी सुपरहिट वेब सीरीज से जुड़े लेटेस्ट अपडेट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दिए हैं. रसिका दुग्गल ने अपडेट दिया है कि मिर्जापुर 3 के लिए उन्होंने डबिंग शुरू कर दी है. रसिका मिर्जापुर के तीसरे सीजन में बीना त्रिपाठी के अपने किरदार को दोहराएंगी, जिसे दर्शकों से ढेर सारा प्यार और सराहना मिली है. क्राइम लॉर्ड कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी के जटिल चरित्र को चित्रित करते हुए, रसिका दुग्गल ने अपनी असाधारण अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है और पिछले सीजन में अपने किरदार के लिए जमकर तारीफ भी बटोरी है. 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग कुछ महीने पहले पूरी हुई है.

अपने उत्साह को शेयर करते हुए रसिका दुग्गल ने इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर 3 के लिए डबिंग की शुरुआत की घोषणा की, जिसमें सीरीज के पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण की ओर बढ़ने का संकेत दिया गया. उन्होंने डबिंग स्टूडियो से एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'तैयार रहिएगा. मिर्जापुर 3 की डबिंग शुरू हो गई है.'

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, अमेजॉन प्राइम वीडियो सीरीज ने बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स जुटाए हैं और खुद को भारत में सबसे लोकप्रिय शो में से एक के रूप में स्थापित किया है. मिर्जापुर 3 के अलावा, रसिका दुग्गल के पास विभिन्न प्रकार की वेब सीरीज के साथ ढेर सारा काम है. जिसमें स्पोर्ट्स ड्रामा स्पाइक, ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर लॉर्ड कर्जन की हवेली, कॉमेडी फेयरी फोक और  ड्रैमेडी लिटिल थॉमस शामिल हैं. इसके अलावा, वह 'डेल्ही क्राइम' के तीसरे सीजन में नीति सिंह के किरदार में एक बार फिर से नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
Shanghai Airport पर Arunachal की बेटी के साथ 18 घंटों वाले जुल्म का सच! India China News |Shubhankar