Mirzapur के रमाकांत पंडित बन गए हैं कवि, 'चांद पे चाय' है पहला कविता संग्रह

'मिर्जापुर (Mirzapur)' में गुड्डू और बबूल पंडित के पिता रमाकांत पंडित का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) कविता संग्रह 'चांद पे चाय' लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) का कविता संग्रह जल्द होगा रिलीज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कई वेब सीरीज में नजर आ चु'के हैं राजेश
  • लेटेस्ट वेब सीरीज है मिर्जापुर
  • बॉलीवुड फिल्मों का भी हैं फेेमस चेहरा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर (Mirzapur)' में गुड्डू और बबूल पंडित के पिता रमाकांत पंडित का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) एक अच्छे लेखक भी हैं. राजेश तैलंग हमेशा अपनी एक्टिंग से सरप्राइज करते हैं लेकिन इस बार वह अपनी कलम के साथ फैन्स का दिल जीतने आ रहे हैं. राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) का काव्य-संग्रह 'चांद पे चाय (Chand Pe Chai)' जल्द ही प्रकाशित होने जा रहा है जिसमें प्रेम के गहरे क्षणों की कविताओं को संजोया गया है.

राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) का कविता संग्रह 'चांद पे चाय' तीन खंडों 'तुम-दो अक्षर', 'मैं-आधा अक्षर', 'हम-ढाई अक्षर' में फैला है. इतिहास में खुद की शिनाख्त करती ये कविताएं किसी भी तरह की अपेक्षा को पूरी तरह से खारिज करती हैं और एहसास की एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं. इस तरह राजेश तैलंग अपनी दिल को छू लाने वाली और असल जिंदगी से जुड़ी बातों को कविता के माध्यम से पेश करते नजर आएंगे. यह कविता संग्रह वाणी प्रकाशन से प्रकाशित होगा.

राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 'हजार चौरासी की मां', 'मंगल पांडेः द राइजिंग', 'सिद्धार्थ', 'ओमर्ता', 'पंगा' और 'कॉमेडी कपल' में नजर आ चुके हैं. वेब सीरीज की दुनिया में भी वह एक जाना-पहचाना नाम हैं. राजेश तैलंग 'दिल्ली क्राइम', 'मिर्जापुर', 'सिलेक्शन डे', 'बंदिश बैंडिट्स' और 'क्रैकडाउन' में काम कर चुके हैं. राजेश तैलंग की एक्टिंग को इन सीरीज में जमकर सराहा भी गया है. 

Featured Video Of The Day
UP Elections 2025 को लेकर Swami Avimukteshwarananda का बड़ा ऐलान, बोले- 'सभी 403 सीटों पर...'